10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना: अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना, दो लोगों की मौत, कई घायल

चान्हो: बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग में बढ़ैया के निकट सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तरंगा नेवारटोली निवासी जल्हा उरांव 45 वर्ष व गोन्दो उरांव 22 वर्ष घायल हो गये. दोनों को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. जहां इलाज के क्रम में जल्हा उरांव की मौत हो […]

चान्हो: बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग में बढ़ैया के निकट सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तरंगा नेवारटोली निवासी जल्हा उरांव 45 वर्ष व गोन्दो उरांव 22 वर्ष घायल हो गये. दोनों को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. जहां इलाज के क्रम में जल्हा उरांव की मौत हो गयी.

घटना सुबह करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि जल्हा व गोन्दो एक ही बाइक से बीजुपाड़ा से नेवारटोली की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इधर एनएच-75 में कटैया पतरा के निकट दिन के करीब 12 बजे एक अल्टो कार के पलट जाने से उसमें सवार जपला हुसैनाबाद की 50 वर्षीय प्रतिमा सिन्हा घायल हो गयी. उन्हें चान्हो में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. हादसे में अल्टो में सवार अन्य को भी मामूली चोट आयी है.

वाहन की चपेट में आया हॉकर, घायल : रातू. थाना क्षेत्र के फन कैसल पार्क के समीप सोमवार की सुबह करीब पांच बजे हॉकर हेहल निवासी अमित कुमार पेपर बांटने के लिए आ रहा था, कि अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार धक्का लगने के कुछ देर बाद दूसरे हॉकर ने उसे जमीन पर गिरा देखा. उसे घायलावस्था में सीएचसी ले जाया गया. वहां कोई डॉक्टर नहीं होने पर मादी हॉस्पीटल बेलांगी में भरती कराया गया.
सड़क दुर्घटना में तीन घायल : मांडर. मांडर-टांगरबसली पथ में कंजिया पुल के निकट सोमवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार टांगर निवासी अर्जुन महली 28 वर्ष सहित नरौली लोहरदगा के रीना बरूआ 15 वर्ष व सुमन उरांव 20 वर्ष घायल हो गये. तीनों को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना सुबह करीब सात बजे की है. बताया जा रहा है कि अर्जुन महली दोनों युवतियों को बाइक से टांगरबसली रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था, इसी क्रम में तेज गति के कारण पुल के तीखे मोड़ में असंतुलित होकर बाइक सहित गिर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें