एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद राम टहल चौधरी, सांसद बीडी राम, विधायक विमला प्रधान, हरेकृष्ण सिंह, गंगोत्री कुजूर, जीतू चरण राम, राधाकृष्ण किशोर, नवीन जायसवाल, आलोक कुमार चौरसिया, गणेश गंझू, मेयर आशा लकड़ा, सीएस राजबाला वर्मा, डीजी डीके पांडे आैर प्रमंडलीय आयुक्त ने पुष्प गुच्छ देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
Advertisement
एयरपोर्ट पर राज्यपाल व सीएम ने किया पीएम का स्वागत
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरफोर्स के विशेष विमान से रविवार की दोपहर 2.04 बजे रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर 2.25 बजे जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये. जमशेदपुर से प्रधानमंत्री शाम 5.30 बजे बिरसा मुंडा […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरफोर्स के विशेष विमान से रविवार की दोपहर 2.04 बजे रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर 2.25 बजे जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये. जमशेदपुर से प्रधानमंत्री शाम 5.30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे और शाम 5.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
एयरपोर्ट पर थी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. सुबह आठ बजे से ही जिला पुलिस के जवान पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में तैनात थे. हर आने-जाने वाले लोगों की गहन जांच की जा रही थी. सीआइएसएफ के श्वान दस्ते द्वारा कोने-कोने की जांच की गयी. पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में केवल पासधारियों को ही प्रवेश दिया जा रहा था. कार पार्किंग में बैरिकेडिंग की गयी थी. न्यू टर्मिनल से वाहनों को सीधे वीआइपी रास्ते से निकाला गया. वहीं एयरपोर्ट रोड की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग पर भी जवानों की तैनाती की गयी थी.
राजबाला वर्मा को पीएम ने दी बधाई :रांची. पीएम मोदी ने राजबाला वर्मा को झारखंड का मुख्य सचिव बनने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के क्रम में श्रीमती वर्मा उनसे मिली थी. श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने बड़ी जवाबदेही सौंपी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनके कार्यकाल में झारखंड के विकास की गति तेज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement