25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने दिये 13 राष्ट्रीय पुरस्कार

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 13 राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित किये. श्री मोदी ने ई पंचायत अवार्ड, कम्युलेटिव डेवोलूशन इंडेक्स अवार्ड, इंक्रीमेंटल डेवोलूशन इंडेक्स अवार्ड, पेसा इंडेक्स अवार्ड राज्यों को प्रदान किया. पुरस्कार राज्यों के पंचायती राज मंत्री अौर अधिकारियों ने लिये. केरल के दो पुरस्कार मंत्री एसके मुनीर अौर स्पेशल सेक्रेटरी ने, […]

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 13 राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित किये. श्री मोदी ने ई पंचायत अवार्ड, कम्युलेटिव डेवोलूशन इंडेक्स अवार्ड, इंक्रीमेंटल डेवोलूशन इंडेक्स अवार्ड, पेसा इंडेक्स अवार्ड राज्यों को प्रदान किया. पुरस्कार राज्यों के पंचायती राज मंत्री अौर अधिकारियों ने लिये.

केरल के दो पुरस्कार मंत्री एसके मुनीर अौर स्पेशल सेक्रेटरी ने, महाराष्ट्र के पुरस्कार वहां की पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे अौर ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव वी गिरिराज, कर्नाटक के दो पुरस्कार वहां के ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री एचडी पाटील व प्रधान सचिव एम नगमंबिका देवी , सिक्किम के पुरस्कार पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी सोनम डाडूल भूटिया, आंध्र प्रदेश के दो पुरस्कार वहां के पंचायती राज मंत्री चिताकयाला अय्यना पुत्रदु एवं प्रधान सचिव के जवाहर रेड्डी ने, अोड़िशा के पुरस्कार वहां के अधिकारी ने, गुजरात के पुरस्कार वहां के उप निदेशक शैलेश पाटिल अौर मध्य प्रदेश के पुरस्कार वहां के पंचायती राज मंत्री गोपाल भार्गव अौर अतिरिक्त सचिव ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव,असम के पुरस्कार वहां के पंचायती राज मंत्री रकीबुल हुसैन व ग्रामीण विकास के मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री से प्राप्त किया.

किस राज्य को क्या पुरस्कार मिला
ई पंचायत
प्रथम (श्रेणी 1)- कर्नाटक
प्रथम ( श्रेणी 2)- असम
द्वितीय- केरल
तृतीय- पश्चिम बंगाल
संचयी अंतरण सूचकांक पुरस्कार
प्रथम -केरल
द्वितीय- महाराष्ट्र
तृतीय- कर्नाटक
पूर्वोत्तर राज्यों में से प्रथम- सिक्किम
वृद्धि मूलक अंतरण सूचकांक पुरस्कार
प्रथम- आंध्र प्रदेश
द्वितीय- सिक्किम
तृतीय- अोड़िशा
पेसा सूचकांक पुरस्कार
प्रथम -गुजरात
प्रथम- मध्य प्रदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें