Advertisement
काम-धाम छोड़ करते हैं सिर्फ टैंकर का इंतजार
जलसंकट़. आजाद हिंद नगर के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज रांची : ड्राइ जोन में तब्दील हो चुके वार्ड नं 37 के आजाद हिंद नगर के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हो गये हैं. मोहल्ले में रांची नगर निगम द्वारा लगाये गये सातों चापानल डेड हो गये हैं. मोहल्लों के कुओं को देखने […]
जलसंकट़. आजाद हिंद नगर के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज
रांची : ड्राइ जोन में तब्दील हो चुके वार्ड नं 37 के आजाद हिंद नगर के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हो गये हैं. मोहल्ले में रांची नगर निगम द्वारा लगाये गये सातों चापानल डेड हो गये हैं. मोहल्लों के कुओं को देखने पर ऐसा लगता नहीं है कि इसमें कभी पानी थी. थक-हार कर लोग अब पूरी तरह से निगम के टैंकर पर आश्रित हो गये हैं. मोहल्ले के लोगों की परेशानी उस वक्त और बढ़ जाती है, जब निगम का टैंकर भी निर्धारित समय पर पानी लेकर नहीं आता. इस कारण लोग तपती धूप में भल्पानी के इंतजार में बाल्टी व डेगची लेकर सड़क पर बैठे रहते हैं.
पानी के जुगाड़ में बीतता है दिन :
मोहल्ले की आबादी 1000 से अधिक है. परंतु लोगों की पूरी दिनचर्या ही पानी का जुगाड़ करने में गुजर जाता है. मोहल्ले के छात्र रेहान अहमद कहते हैं कि सुबह से ही पेयजल की जुगाड़ में लग जाते हैं. दिन के 12 बजे से कोचिंग जाना रहता है, परंतु पानी भरने के चक्कर में पिछले 15 दिनों से कोचिंग पर भी नहीं जा पाया हूं.
एक मिनी एचवाइडीटी, लगती है लंबी कतार : मोहल्ले के चापानलों के सूखने के कारण इस वार्ड में वार्ड पार्षद द्वारा एक मिनी एचवाइडीटी लगाया गया है. परंतु इस एचवाइडीटी में भी पानी भरने के लिए ही तड़के सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लग जाती है. कतार में खड़े इन लोगों का नंबर भी डेढ़ से दो घंटे के बाद आता है. इतना ही नहीं, यह परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब लाइन लंबे समय तक कटी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement