Advertisement
राज्य के मात्र 12% स्कूलों में बिजली
स्कूलों में बिजली कनेक्शन के मामले में झारखंड 34 वें स्थान पर राज्य के शत-प्रतिशत स्कूलों के विद्युतीकरण की योजना रांची : राज्य के मात्र 12 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में बिजली है़ स्कूलाें में बिजली पहुंच के मामले में झारखंड का देश में 34वां स्थान है. देश में स्कूलों में बिजली कनेक्शन के मामले में […]
स्कूलों में बिजली कनेक्शन के मामले में झारखंड 34 वें स्थान पर
राज्य के शत-प्रतिशत स्कूलों के विद्युतीकरण की योजना
रांची : राज्य के मात्र 12 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में बिजली है़ स्कूलाें में बिजली पहुंच के मामले में झारखंड का देश में 34वां स्थान है. देश में स्कूलों में बिजली कनेक्शन के मामले में केवल बिहार ही झारखंड से पीछे है़ इस मामले में बिहार का स्थान देश में 35वां है़
दिल्ली व गुजरात में 99 फीसदी स्कूलों में बिजली है़ राष्ट्रीय स्तर पर बिजली की उपलब्धता 51 फीसदी है. झारखंड में बिजली की उपलब्धता राष्ट्रीय औसत से 43 फीसदी कम है. भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि झारखड के स्कूलों में बिजली की स्थिति काफी खराब है़ स्कूलों में बिजली पहुंचने की रफ्तार काफी धीमी है. वर्ष 2010-11 से लेकर वर्ष 2013-14 के बीच मात्र दो फीसदी स्कूलों में ही बिजली पहुंच पायी. वहीं वर्ष 2010-11 में 10.39 फीसदी, 2011-12 में 11.10 फीसदी तथा वर्ष 2013-14 में 12 फीसदी स्कूलों में बिजली पहुंच सकी. प्राथमिक विद्यालयों में इस दौरान एक फीसदी विद्यालय में बिजली लगाने का काम नहीं हुआ. वर्ष 2010-11 में 4.44 फीसदी विद्यालय में बिजली थी, जो वर्ष 2013-14 में बढ़ कर 4.86 हो गयी.
शत-प्रतिशत स्कूलों के विद्युतीकरण की योजना
राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत स्कूलों की विद्युतीकरण की योजना तैयार की है़ मुख्य सचिव ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को निर्देश दिया है कि ऊर्जा विभाग के सहयोग से स्कूलों के विद्युतीकरण के लिए डीपीआर तैयार करे़ं पहले वैसे स्कूलों में बिजली आपूर्ति की जायेगी, जहां बिजली कनेक्शन तो है, पर आपूर्ति बंद है़ प्रारंभ में प्लस टू उच्च विद्यालय व उच्च विद्यालय को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा.
शहरी क्षेत्र के स्कूलों में बिजली नहीं
राज्य के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में भी बिजली कनेक्शन नहीं है़ जिस विद्यालय के सामने से बिजली का तार गया है, वहां भी कनेक्शन नहीं है़ राजधानी के लगभग 200 स्कूलों में बिल भुगतान नहीं होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया़ इन स्कूलों में बिजली नहीं होने के कारण कंप्यूटर की पढ़ाई बंद हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement