Advertisement
पाकुड़ खाद्य निगम के डीएम पर होगी प्राथमिकी
जांच. सरयू राय ने पकड़ी कालाबाजारी बरहरवा में कालाबाजारी का अनाज पकड़े जाने के बाद मंत्री खुद शनिवार को वहां पहुंच गये. यहां कई गड़बड़ियां मिली. मंत्री ने मामले में तत्काल कार्रवाई की. रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने पाकुड़ राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक व लिफ्टिंग प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
जांच. सरयू राय ने पकड़ी कालाबाजारी
बरहरवा में कालाबाजारी का अनाज पकड़े जाने के बाद मंत्री खुद शनिवार को वहां पहुंच गये. यहां कई गड़बड़ियां मिली. मंत्री ने मामले में तत्काल कार्रवाई की.
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने पाकुड़ राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक व लिफ्टिंग प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. बरहरवा में चार ट्रक अनाज की कालाबाजारी पकड़ में आने के बाद मंत्री ने यह आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि निगम इसकी पूरी जांच जल्द से जल्द कराये. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में तेजी नहीं हुई, तो इसे एसीबी को सौंप दिया जायेगा.
उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इसके बाद ही विभागीय सचिव को निर्देश दिया कि वे साहेबगंज, पाकुड़ व गोड्डा में जन वितरण प्रणाली के तहत हो रहे कार्यों की पूरी जांच करायें. मंत्री ने बड़हरवा एफसीआइ के गोदाम को 24 घंटे में खाली करने का भी निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह प्रतीत हो रहा है कि एफसीआइ के अफसरों की मिलीभगत से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने के लिए केंद्र सरकार को भी पत्र लिखेंगे.
मंत्री ने वहां खाद्य आपूर्ति की पूरी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने बताया कि इस मामले में ट्रकों के चालक, खलासी व ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. मंत्री ने कहा कि आपूर्ति सिस्टम में गड़बड़ी है. लगता है कुछ ताकतवर लोग सिंडिकेट बना कर अनाज की कालाबाजारी कर रहे हैं. ऐसे में इसकी गहन जांच जरूरी है. सरयू राय ने बरहरवा में पत्रकारों से कहा है कि एफसीआइ का चावल बांग्लादेश भेजे जाने का मामला गंभीर है.
इस कालाबाजारी में जिस किसी का भी चेहरा सामने आयेगा, उनपर कार्रवाई की जायेगी. यदि यहां का अनाज बांग्लादेश भेजे जाने की बात सही साबित होती है, तो जो लोग इसमें शामिल होंगे, उन पर देशद्रोह का मुकदमा दायर किया जायेगा. पाकुड़ में उन्होंने कहा कि अनाज की हो रही कालाबाजारी मामले को लेकर केंद्र सरकार से सीबीआइ जांच कराने की मांग की जायेगी. जब तक इस मामले में सीबीआइ जांच नहीं होती, मामले का खुलासा नहीं होगा.
रांची. राज्य में खाद्यान्न की आपूर्ति की मॉनिटरिंग के लिए अफसरों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत ये अफसर एनइएफटी व आपूर्ति शृंखला प्रबंधन की हर दिन समीक्षा करेंगे. इतना ही नहीं अगले दिन का लक्ष्य निर्धारित कर फिर उसकी समीक्षा करेंगे.
खाद्य निगन के कडरू गोदाम में हंगामा
कडरू स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में कर्मियों ने हंगामा किया. उन्होंने वहां के ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की. यह आरोप लगाया कि पहले उन्हें काम के एवज में ज्यादा पैसा मिलता था, लेकिन नये ठेकेदार के आने पर कम पैसा मिल रहा है. ऐसे में उन्हें काम करना मुश्किल हो रहा है. काफी देर तक हो-हल्ला होने के बाद मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement