28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेवारी झारखंड के दो नक्सलियों को

रांची: झारखंड के दो नक्सलियों को पश्चिम बंगाल में नक्सली संगठन को मजबूत बनाने और संगठन विस्तार की जिम्मेवारी मिली है. जिन्हें जिम्मेवारी मिली है, उनमें गोमिया का रहनेवाला अतुल और तमाड़ का राज नामक एक नक्सली शामिल है. दोनों की बात पश्चिम बंगाल के प्रभारी नक्सली कबीर दा के साथ हुई है. अतुल की […]

रांची: झारखंड के दो नक्सलियों को पश्चिम बंगाल में नक्सली संगठन को मजबूत बनाने और संगठन विस्तार की जिम्मेवारी मिली है. जिन्हें जिम्मेवारी मिली है, उनमें गोमिया का रहनेवाला अतुल और तमाड़ का राज नामक एक नक्सली शामिल है. दोनों की बात पश्चिम बंगाल के प्रभारी नक्सली कबीर दा के साथ हुई है.

अतुल की पत्नी भी बंगाल की रहनेवाली है. उसे पश्चिम बंगाल नक्सली संगठन स्टेट कमेटी में शामिल किया गया है. इस बात की जानकारी रांची पुलिस के अधिकारियों को मिली है. पुलिस सुत्रों के अनुसार अतुल वर्तमान में कहां है, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अतुल और राज को पश्चिम बंगाल में फिर नक्सलियों का एक बड़ा कैडर तैयार करने की जिम्मेवारी मिली है.


उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारी के बाद जोनल कमांडर राम मोहन ने पूछताछ में पुलिस को यह बताया था कि बंगाल में सक्रिय कुछ नक्सली फिर से वहां संगठन काे मजबूत बनाना चाहते हैं. इसके लिए वहां कैडर नहीं मिल पा रहा है. इसी वजह से बंगाल के शीर्ष नक्सलियों ने झारखंड के शीर्ष नक्सलियों से बात कर पश्चिम बंगाल में नक्सली संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया था. मिलिट्री सपोर्ट की भी मांग की थी, जिसके लिए झारखंड के शीर्ष नक्सलियों ने अपनी सहमति दे दी है. हालांकि राम मोहन ने पुलिस को यह नहीं बताया कि झारखंड के किस नक्सली को बंगाल में नक्सली संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेवारी मिली है.

पुलिस ने जब राम मोहन के बयान के आधार पर यह पता किया कि किन लोगों को यह जिम्मेवारी मिली है, तब अतुल और राज का नाम पता चला है. पुलिस को झारखंड में सक्रिय कुछ अन्य नक्सलियों के बारे में भी जानकारी मिली है, जो हाल के दिनों में बंगाल जाकर वहां के नक्सलियों से मुलाकात कर चुके हैं. बंगाल से कुछ नक्सली झारखंड भी आये थे. पुलिस सभी के बारे में गहराई से जानकारी एकत्र कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें