17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के बाद उसी पानी से धोते हैं कपड़ा व बरतन

रांची: वार्ड संख्या 15 व 16 के करीब पांच हजार लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण लोगों काे काफी परेशानी हो रही है. पथलकुदवा के लोग पानी का स्टॉक कर किसी तरह से काम चला रहे हैं. इसके लिए लोग नये-नये तरीके अपना रहे है़ं इस्तेमाल किये गये पानी […]

रांची: वार्ड संख्या 15 व 16 के करीब पांच हजार लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण लोगों काे काफी परेशानी हो रही है. पथलकुदवा के लोग पानी का स्टॉक कर किसी तरह से काम चला रहे हैं. इसके लिए लोग नये-नये तरीके अपना रहे है़ं इस्तेमाल किये गये पानी का उपयोग दूसरे काम में कर रहे हैं.
लोग बच्चों को टब में नहला कर उस पानी काे जमा करते हैं. फिर उस पानी से कपड़ा व बरतन धोते हैं़ लोगों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो जीना मुश्किल हो जायेगा़ गौरतलब है कि वार्ड के कई चापानल खराब है़ं एक दो चापानल बचे हुए हैं, जिस पर यहां की आबादी टिकी हुई है़ निगम द्वारा टैंकर से पानी भेजा जा रहा है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है़.
छोटे बच्चे व पुरुष एक साथ करते हैं स्नान :परिवार के लोग सामूहिक स्नान कर रहे है़ं इस पानी को एकत्र कर स्टॉक किया जाता है़ दूसरी अोर लोगों का कहना है कि जब संकट होता है, तो प्रशासन रेस हो जाता है, बाद में साल भर कोई देखने तक नहीं आता है़.
दो-तीन दिन में आता है नगर निगम का टैंकर
दो से तीन में नगर निगम का टैंकर आता है़ टैंकर आते ही लोगों की लंबी लाइन लग जाती है़ हर कोई पानी एकत्र करने में जुट जाता है़ बच्चे भी पानी की जुगत में घंटों लाइन में खड़े रहते है़ं लोगाें का कहना है कि निगम द्वारा दो से तीन दिन बाद टैंकर भेजा जाता है, इसलिए पानी का स्टॉक करना पड़ता है़
मेयर ने मंत्री से 20 टैंकर की मांग की
रांची. रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने जल संकट को लेकर बुधवार को पीएचइडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात की. मेयर ने मंत्री से कहा कि निगम अपने टैंकरों से तो जलापूर्ति कर रहा है, परंतु टैंकर कम होने से पानी पहुंचाने में विलंब हो रहा है. इसलिए सरकार निगम को कम से कम और 20 टैंकर दे, ताकि लोगों को नियमित रूप से समय पर पानी उपलब्ध कराया जा सके. इस पर मंत्री ने कहा कि जल संकट को दूर करने के लिए सरकार को जो भी कदम उठाने होंगे, उसमें सरकार पूरी तरह से साथ देगी. मौके पर पार्षद प्रदीप कुमार, बसंती लकड़ा, कुलभूषण डुंगडुंग आदि मौजूद थे.
मिसिंग लिंक पाइप लाइन को चालू कराने की मांग : मेयर ने मंत्री से कहा कि कई मोहल्ले में मिसिंग लिंक योजना के तहत पाइपलाइन बिछायी गयी है. परंतु अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी है. उन्होंने शीघ्र जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की, ताकि लोगों को नियमित रूप से पर्याप्त पानी मिल सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें