रांची : एचइसी प्लांट में कार्य के दौरान ठेका श्रमिक इंद्रजीत प्रसाद (उम्र 55 साल) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, वह एफएफपी प्लांट में वेल्डिंग कर रहे थे. इसी क्रम में उनका एक पैर एस्बेसटस सीट पर पड़ा, जो टूट गया. इसके साथ उनका भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी नीचे गिर गये. आनन फानन में उन्हें प्लांट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहां कार्यरत कर्मियों ने कहा कि सुरक्षा उपकरण नहीं पहनने के कारण उनकी मौत हुई. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते हुए उचित मुआवजा की मांग लोग कर रहे थे.
Advertisement
एचइसी प्लांट में ठेका कर्मी की मौत
रांची : एचइसी प्लांट में कार्य के दौरान ठेका श्रमिक इंद्रजीत प्रसाद (उम्र 55 साल) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, वह एफएफपी प्लांट में वेल्डिंग कर रहे थे. इसी क्रम में उनका एक पैर एस्बेसटस सीट पर पड़ा, जो टूट गया. इसके साथ उनका भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी नीचे गिर […]
मृतक इंद्रजीत प्रसाद हटिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित घासी मोहल्ला के रहनेवाले थे. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्य फैक्टरी इंस्पेक्टर, धुर्वा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे अौर मामले की जांच की. इधर एचइसी श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महासचिव कृष्ण मोहन सिंह ने एचइसी प्रबंधन से मिलकर मृतक के परिजनों को नौकरी देने की मांग की है.
लंच के समय उतरने के क्रम में गिरे इंद्रजीत : प्रबंधन
एचइसी प्रबंधन की अोर से जनसंपर्क अधिकारी हेमंत गुप्ता ने कहा कि दिवंगत इंद्रजीत प्रसाद अनुभवी ठेका श्रमिक थे. वे ठेकेदार संतोष कुमार सिंह के साथ काम करते थे. वे एफएफपी प्लांट में सुरक्षा उपकरणों के साथ काम कर रहे थे. लंच के समय उतरने के क्रम में वह गिर गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. प्रबंधन इस घटना से काफी मर्माहत है. उनके परिवार के एक सदस्य को ठेका श्रमिक के रूप में नौकरी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement