चान्हो: स्थानीय प्रशासन व पुलिस बल की मौजुदगी में बुधवार को प्रखंड के खूंटीटोली में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चान्हो के अधूरे चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया. ग्रामीणों ने इसका जम कर विरोध किया. ज्ञात हो कि चान्हो अंचल कार्यालय की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए 5.5 एकड़ सरकारी जमीन आवंटित किया गया है. डेढ़ माह पूर्व भी चहारदीवारी का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रोक दिया था.
बुधवार से यहां फिर से चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू करने व ग्रामीणों के विरोध की संभावना को लेकर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस व सशस्त्र बल की व्यवस्था की गयी थी. शुरू में महिलाओं के साथ मिल कर ग्रामीणों ने कार्य को पुन: रोकने का प्रयास किया. उनका कहना था कि गांव में यह इकलौता मैदान है, जहां सभी समुदाय के लोगों की शादी-ब्याह व कई धार्मिक आयोजन संपन्न होता है. बच्चे यहां खेलते भी हैं. इसके अलावा कस्तूरबा में नामांकन व अन्य मामलों में भी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जाती है. मौके पर प्रमुख भोला उरांव, चान्हो सीओ मुमताज अंसारी व बीडीओ प्रवीण कुमार ने ग्रामीणों को समझाया कि कोई समस्या है, तो उसके निवारण के लिए पहल की जायेगी.
वे कानून अपने हाथ में नहीं लें. ज्ञात हो कि खूंटीटोली में करीब 22 एकड़ 20 डिसमिल गैरमजरुआ जमीन है. जिसमें से साढ़े पांच एकड़ जमीन वर्ष 2006 में ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को आवंटित कर दिया गया है. शेष जमीन में से कुछ की बंदोबस्ती हुई है और लगभग आठ एकड़ जमीन अब भी खाली पड़ा है. जिस पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. अफसर चाहते हैं… ग्रामीण इसे अतिक्रमण मुक्त करने में सहयोग करें. सीओ व बीडीओ के समझाने के बाद भी ग्रामीण वहां काफी देर तक जमे रहे. सीओ ने बताया कि चहारदीवारी का निर्माण कार्य जारी रहेगा. कार्य स्थल पर निषेधाज्ञा का प्रस्ताव भेज दिया गया है.