Advertisement
लैब मेडिसीन विभाग ने रिम्स प्रबंधन को दी जानकारी, गरम पानी से खराब हो सकती है लाखों की मशीन
रांची: रिम्स के लैब मेडिसीन विभाग में टंकी से गरम पानी आ रहा है, जो लाखों रुपये की मशीनों के लिए नुकसानदेह है. विभाग ने रिम्स प्रबंधन को इस संबंध में अवगत कराते हुए कहा है कि जांच सेंटर में गरम पानी आ रहा है, जिसके कारण महंगी मशीनें खराब हो सकती है़ अब प्रबंधन […]
रांची: रिम्स के लैब मेडिसीन विभाग में टंकी से गरम पानी आ रहा है, जो लाखों रुपये की मशीनों के लिए नुकसानदेह है. विभाग ने रिम्स प्रबंधन को इस संबंध में अवगत कराते हुए कहा है कि जांच सेंटर में गरम पानी आ रहा है, जिसके कारण महंगी मशीनें खराब हो सकती है़ अब प्रबंधन ही बतायें कि क्या इस स्थिति में जांच की जाये़ विभाग का एयरकंडीशन (एसी) भी खराब है़ इस परिस्थिति में मशीन को चलाना उचित नहीं है़ इस संबंध में रिम्स प्रबंधन ने विभाग से उक्त मामले की लिखित सूचना देने काे कहा है़.
बॉयोकेमेस्ट्री में मशीन खराब, जांच बंद
रिम्स के बॉयोकेमेस्ट्री की अॉटोमेटिक एनलाइजर मशीन खराब हो गयी है, जिससे कई महत्वपूर्ण जांच बंद है़ जांच बंद होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़.
जांच सोमवार से ही बंद हो गया़ इसके बाद इंजीनियर को बुलाया गया़ कुछ देर काम करने के बाद मशीन फिर खराब हो गयी. इस कारण मंगलवार को जांच बंद हो गया़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement