28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय नीति में बिना संशोधन किये अधिसूचना जारी करने का विरोध, मंच ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

रांची: स्थानीय नीति में बिना संशोधन किये अधिसूचना जारी करने के विरोध में आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच व सहयोगी संगठनों ने अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका़ मंच के मुख्य संयोजक राजू महतो ने कहा कि रघुवर सरकार आदिवासियों व मूलवासियों के शोषण के लिए वातावरण तैयार कर रही है़ रोजगार का […]

रांची: स्थानीय नीति में बिना संशोधन किये अधिसूचना जारी करने के विरोध में आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच व सहयोगी संगठनों ने अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका़ मंच के मुख्य संयोजक राजू महतो ने कहा कि रघुवर सरकार आदिवासियों व मूलवासियों के शोषण के लिए वातावरण तैयार कर रही है़ रोजगार का अवसर समाप्त कर रही है़ उन्होंने कहा कि स्थानीयता का आधार खतियान ही होना चाहिए़.
श्री महतो ने कहा कि खान, खनिज, जल, जंगल व जमीन से बेदखल करने की साजिश कर रही है़ नगर निगम की पांच हजार दुकानों में से पांच सौ भी आदिवासियों व मूलवासियों को नहीं मिली़ भाजपा सरकार को झारखंड के लोगों से नहीं, यहां के खान-खनिज से प्यार है़ पुलिस बहाली में भी पीटी, मेंस जैसी बाधाएं खड़ी की जा रही हैं, ताकि बाहरियों की नियुक्ति हो और किसी भी विरोध काे सख्ती से दबाया जा सके़.
आजम अहमद ने कहा कि यह राज्य के आदिवासी-मूलवासियों के अधिकार पर हमला है. झारखंड में अब कोई विपक्ष नहीं रह गया है़ . उन्होंने कहा कि विधायक पार्टी हित नहीं, माटी हित को देखें, अन्यथा अगले चुनाव में जनता का आक्रोश झेलना पड़ेगा़ कमलेश राम ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी विरोधी इस स्थानीय नीति का पुरजोर विरोध होगा़ मौके पर अनथन लकड़ा, देवेंद्र महतो, रवि पीटर, द्वारिका दास, प्रकाश राम, इशरत आलम, मनोज कच्छप, निशी लकड़ा, रामपदो महतो, शीतल ओहदार आदि थे़.
मुंडा सभा ने स्थानीय नीति का विरोध किया : रांची. मुंडा सभा की बैठक मंगलवार को दाउदनगर डिबडीह में हुई. इस दौरान स्थानीय नीति का विरोध किया गया. वक्ताअों ने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति घोषित होनी चाहिए. जिनके पास खतियान नहीं है, उनके लिए ग्रामसभा के द्वारा जारी पहचान पत्र को आधार बनाया जाना चाहिए. सभा में निर्णय लिया गया कि 14 मई को झामुमो द्वारा आहूत झारखंड बंद का समर्थन किया जायेगा. बैठक में नवीन मुंडू, ईश्वत दत्त कंडुलना, अघना डांग, विश्राम बागे, प्रसन्न होरो, सुभाष कोनगाड़ी, रेव्ह जॉन टोपनो आदि थे़
अब भाजपा को घेरने की तैयारी में आजसू
सरकार ने स्थानीय नीति में संशोधन का प्रस्ताव नहीं माना
इस मुद्दे पर भाजपा के सांसदों विधायक की राय लेंगे : भगत
रांची. आजसू पार्टी के नेताओं ने स्थानीयता को लेकर सरकार को संशोधन का प्रस्ताव दिया था़ मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर नियोजन के लिए अंतिम सर्वे रिपोर्ट को आधार बनाने की मांग की थी़ इधर, सरकार ने स्थानीयता को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है़ इसके बाद आजसू पार्टी अब भाजपा को घेरने की तैयारी कर रही है़ पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि यह मुद्दा काफी संवेदनशील है़ पार्टी अपनी भावना से मुख्यमंत्री को अवगत करा चुकी है़ स्थानीयता को लेकर भाजपा के सांसद-विधायक की राय जानेंगे़ प्रदेश बड़े नेताओं से इस पर दो टूक जवाब मांगेंगे़ खतियान के आधार पर स्थानीय काे चिह्नित करने के मापदंड पर उनकी राय जानेंगे़ श्री भगत ने कहा कि भाजपा के विधायकों का क्या दृष्टिकोण है, राज्य की जनता को बताया जायेगा़
बोकारो व हजारीबाग की घटना पर उठाये सवाल : इधर,आजसू ने बोकारो व हजारीबाग में हुई सांप्रदायिक घटना पर भी सवाल उठाये है़ं डॉ भगत ने कहा कि सरकार इन घटनाओं की किसी स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराये़ इस घटना में दोषी व्यक्तियों को सजा मिलनी चाहिए़ समाज में सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को चिह्नित करने की जरूरत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें