रांची: दिल्ली स्थित झारखंड भवन की सुरक्षा में तैनात 20 सुरक्षाकर्मियों को वापस किया जायेगा. इस सिलसिले में आदेश जारी करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा है.
पुलिस विभाग ने यह कदम सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के मद्देनजर उठाया है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली में दूसरे राज्य के सुरक्षाकर्मी तीन दिन से अधिक समय तक नहीं रह सकते.
उल्लेखनीय है कि झारखंड भवन की सुरक्षा में दो हवलदार और आठ सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 20 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति स्पेशल ब्रांच की ओर से की गयी है. पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति इस बात को ध्यान में रख कर किया गया था कि झारखंड से जानेवाले मंत्रियों या अन्य वीवीआइपी को दिल्ली में सुरक्षा उपलब्ध कराया जा सके. जब भी झारखंड से कोई वीवीआइपी दिल्ली जाते थे, तब वहां प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया जाता था. पुलिसकर्मियों के ठहरने के लिए सरकार ने अलग से फ्लैट भी किराये पर लिया था. इस पर सरकार को हर माह बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यहां से जानेवाले वीवीआइपी को दिल्ली पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायेगी.