Advertisement
जांच के बाद आने-जाने की अनुमति
हजारीबाग : दिन भर शहर में कर्फ्यू की स्थिति की जानकारी लेते रहे लोगनगर निगम क्षेत्र, पेलावल व कटकमदाग क्षेत्र में कर्फ्यू के दूसरे दिन रैफ के जवान सड़क पर उतर गये. इससे कर्फ्यू की सख्ती दिखने लगी. आइआरबी के जवान चौराहे से गुजरनेवाले सभी रास्तों को नियंत्रित कर रहे थे. हजारीबाग : पूछताछ के […]
हजारीबाग : दिन भर शहर में कर्फ्यू की स्थिति की जानकारी लेते रहे लोगनगर निगम क्षेत्र, पेलावल व कटकमदाग क्षेत्र में कर्फ्यू के दूसरे दिन रैफ के जवान सड़क पर उतर गये. इससे कर्फ्यू की सख्ती दिखने लगी. आइआरबी के जवान चौराहे से गुजरनेवाले सभी रास्तों को नियंत्रित कर रहे थे.
हजारीबाग : पूछताछ के बाद ही लोगों को आगे जाने दिया जा रहा था. बाहर से आनेवाले यात्रियों को जाने दिया जा रहा था. अन्य लोगों को वापस जिस रास्ते से आ रहे थे, उसी रास्ते पर भेज रहे थे. लोहसिंघना रोड में टीओपी के पास सदर बीडीओ दल-बल के साथ तैनात थे. पूरे इलाके में दोपहर एक बजे के करीब सन्नाटा पसरा हुआ था. थोड़ी-थोड़ी देर में पुलिस गश्त कर रही थी.
झंडा चौक के पास पुलिस की तैनाती ज्यादा थी. आने-जाने वाले हर व्यक्ति को जवान रोक रहे थे. उनसे कर्फ्यू पास चेक कर रहे थे. कर्फ्यू पास नहीं रहने पर आवश्यक व जरूरी कारण बताने के बाद ही लोगों को आगे जाने दे रहे थे. पंच मंदिर चौक के पास भी पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात थे. हर दिन यहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ रहती थी. सोमवार को इस चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ था. मेन रोड, मोहन टॉकिज से दाहिनी ओर गोला रोड में भी कर्फ्यू का असर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement