24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 व 12 जून को झाविमो करेगा आर्थिक नाकेबंदी

रांची : झाविमो ने महाधिवेशन व स्थानीयता के खिलाफ आंदोलन की तिथि में फेरबदल किया है़ सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों की हुई बैठक में नयी तिथि तय की गयी़ आठ मई को प्रस्तावित महाधिवेशन अब 23 मई को होगा़ वहीं 22-23 मई को होनेवाली आर्थिक नाकेबंदी अब 11-12 जून को होगी़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी […]

रांची : झाविमो ने महाधिवेशन व स्थानीयता के खिलाफ आंदोलन की तिथि में फेरबदल किया है़ सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों की हुई बैठक में नयी तिथि तय की गयी़ आठ मई को प्रस्तावित महाधिवेशन अब 23 मई को होगा़ वहीं 22-23 मई को होनेवाली आर्थिक नाकेबंदी अब 11-12 जून को होगी़
पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के साथ पदाधिकारियों की हुई बैठक में आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गयी़ बदली राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा हुई़ वहीं राज्य में बिगड़ते सांप्रदायिक साैहार्द पर चिंता जतायी गयी़ प्रदीप यादव ने कहा कि इस सरकार के 16 माह के कार्यकाल में 60 दंगे हुए है़ं सांप्रदायिक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है़
राज्य में लचर कानून व्यवस्था कायम है़ श्री यादव ने कहा कि राज्य में हुई सांप्रदायिक घटनाओं की न्यायिक जांच करायी जाये़ हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन हो़ वहीं पेयजल संकट पर भी चिंता जतायी गयी़ पेयजल के मुद्दे पर 21 अप्रैल को नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिल कर इस मुद्दे पर राहत कार्य चलाने की मांग करेगा़ बैठक में पार्टी नेता डॉ सबा अहमद, बंधु तिर्की, रमेश राही, अरविंद सिंह, सुनील साहू, अभय सिंह, रामचंद्र केशरी, विनोद शर्मा, खालिद खलील, संतोष कुमार, सुंदेश्वर मुंडा, शिवलाल महतो, सहीम खां, संदीप वर्मा, सरोज सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, आलोक वाजपेयी, योगेंद्र प्रताप सिंह आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें