22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठन में बूथ समिति की भूमिका अहम : सीपी सिंह

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा की अंतिम इकाई बूथ समिति की भूमिका संगठन में अहम है. इससे संगठन का मूल स्वरूप प्रभावित होता है. श्री सिंह रविवार को भाजपा रांची महानगर की ओर से प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर थे. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, विधायक […]

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा की अंतिम इकाई बूथ समिति की भूमिका संगठन में अहम है. इससे संगठन का मूल स्वरूप प्रभावित होता है. श्री सिंह रविवार को भाजपा रांची महानगर की ओर से प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर थे. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, विधायक नवीन जायसवाल व डॉ जीतू चरण राम ने शॉल ओढ़ा कार कर मंडल के पदाधिकारियों को सम्मानित किया.

महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने संगठन को मजबूत करने के लिए कई निर्देश दिये. श्री मिश्रा ने 15 दिन के अंदर नयी बूथ समितियों का गठन करने, प्रत्येक नेता को पांच नये कार्यकर्ता बनाने, कार्यकर्ता पखवारा कार्यक्रम के तहत सभी नेता को क्षेत्र में बैठक करने व सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने का निर्देश दिया. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि बूथ कमेटी में पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता को जगह मिलनी चाहिए.

विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि प्रत्येक मंडल में पार्टी का अपना कार्यालय होना चाहिए, ताकि बूथ स्तर के कार्यक्रम सुचारु रूप से चल सकें. विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को सम्मान मिलना चाहिए. वहीं मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह, भाजपा नेता संजय सेठ व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने एक ही दिन सभी मंडलों में कार्यसमिति की बैठक करने व आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी. मौके पर केके गुप्ता, सुनील साहू, अजय गिरि, राकेश पांडेय, बलसाई महतो, डॉ विरेंद्र बहादुर, सुजीत चौरसिया, सूरज साहू, गोपाल सोनी, संतोष मिश्र आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें