Advertisement
पड़हा राजा पद्मश्री सिमोन उरांव का रांची में भव्य स्वागत
ढोल-नगाड़े के साथ रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत रांची : पद्मश्री सम्मान से नवाजे जाने के बाद दिल्ली से लौटे पड़हा राजा सिमोन उरांव का रांची रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के बैनरतले ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद एक्सआइएसएस तक की यात्रा उन्होंने खुली जीप पर पूरी की़ छांव के […]
ढोल-नगाड़े के साथ रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत
रांची : पद्मश्री सम्मान से नवाजे जाने के बाद दिल्ली से लौटे पड़हा राजा सिमोन उरांव का रांची रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के बैनरतले ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद एक्सआइएसएस तक की यात्रा उन्होंने खुली जीप पर पूरी की़ छांव के लिए बांस की छतरी ‘मदचातोम’ लगायी गयी थी़ पूरे रास्ते आदिवासी गीत व पारंपरिक नृत्य से उनकी आगवानी की गयी़ जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं व संगठनों द्वारा सम्मानित किया़ 50 बाइक सवार युवक शोभायात्रा के आगे-आगे चल रहे थे. पुलिस प्रशासन की ओर से एस्कॉट मुहैया कराया गया था.
जीइएल व सीएनआइ के बिशप ने किया स्वागत
बाइबल सोसाइटी ऑफ इंडिया, ओल्ड हजारीबाग रोड के समक्ष जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन की आेर से पद्मश्री सिमोन उरांव का अभिनंदन किया गया़ वहां बिशप जॉनसन लकड़ा की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया़ मौके गोस्सनर स्कूल व कॉलेज, बेथेसदा स्कूल व कॉलेज, एलिजाबेथ स्कूल और गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज के प्रतिनिधि मौजूद थे़ इसके बाद संत पॉल कैथेड्रल परिसर में बिशप बीबी बास्के व मसीही सेवा महिला संगति की सभा नेत्री नूतन बास्के की अगुवाई में सीएनआइ की ओर से उनका अभिनंदन किया गया़ सेलिस अग्रवाल व संतोष बान ने उन्हें बुके व स्मृति चिह्न दिया.
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार नागवंशी ने किया़ इस अवसर पर रेव्ह अरुण बरवा,रेव्ह निर्मल समद, रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह विकला बखला, जयंत अग्रवाल, एमटीपी अग्रवाल, एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग की छात्राएं, संत पॉल स्कूल व कॉलेज और संत मार्ग्रेट स्कूल के प्रतिनिधि मौजूद थे़
वाइएमसीए के छात्रों ने कराटे का प्रदर्शन किया
वाइएमसीए सिटी सेंटर के छात्रों ने पद्मश्री सिमोन उरांव के समक्ष कराटे का प्रदर्शन किया. वहां महासचिव इमानुएल सांगा, सचिव मनोज बागे, चोन्हस कुजूर आदि मौजूद थे़ कांटाटोली चौक में मदर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वॉन के नेतृत्व में संत अन्ना जेनरलेट, नोविशएट व संत अन्ना सामलौंग कम्यूनिटी की सिस्टर्स ने पद्मश्री सिमोन उरांव का स्वागत किया़ मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़
संत अन्ना व उर्सूलाइन के बैंड ने रंग जमाया
कांटाटोली से एक्सआइएसएस की स्वागत यात्रा में संत अन्ना व उर्सूलाइनस्कूल के बैंड ने रंग जमाया़ रंग-बिरंगे ड्रेस में सजीं छात्राओं ने मोहक धुन बजाया. लोयला हॉस्टल व आर्चबिशप हाउस के समक्ष पद्मश्री सिमोन उरांव को सम्मानित किया गया़ मौके पर अार्चबिशप हाउस के फादर सुशील टोप्पो, फादर रोशन तिड़ू, फादर एलेक्स एक्का, रेव्ह टीएससी हंस, सिस्टर ललिता लकड़ा आदि मौजूद थे.
आज सिमोन व दीपिका का नागरिक अभिनंदन
17 अप्रैल को अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक संत जॉन स्कूल परिसर में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम होगा. मौके पर पद्मश्री सिमोन उरांव तथा पद्मश्री दीपिका कुमारी के माता-पिता को सम्मानित किया जायेगा़ दीपिका अपने प्रशिक्षण के सिलसिले में बाहर है़ रविवार की सुबह संत मरिया महागिरजाघर में सुबह 6़ 30 बजे से धन्यवादी समारोही मिस्सा भी चढ़ायी जायेगी़
अनाज और सब्जी पैदा नहीं कर सकते कारखाने : सिमोन
एक्सआइएसएस में पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि कारखाने अनाज और सब्जी पैदा नहीं कर सकते़, इसलिए किसान की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए़ हर किसान व हर गांव को पानी और सुविधाएं मिलनी चाहिए़ ईश्वर हम सभी को शक्ति, बल व बुद्धि दे, ताकि हम सब मिलजुल कर खुशहाल रह सके़ं इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी बिरजिनिया उराइन, पुत्र जोसफ उरांव, नाती सुशील कजूर, फादर अगुस्टीन केरकेट्टा, रॉबर्ट एक्का भी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement