27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदपीढ़ी से शव बरामदगी का मामला

पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ रांची : हिंदपीढ़ी के जन्नत इंकलेव स्थित फ्लैट से बरामद डोरंडा निवासी सुमित घोष का शव शनिवार को पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने सीआइडी, एफएसएल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से फ्लैट के कमरों की जांच की. विभिन्न बिंदुओं पर […]

पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ
रांची : हिंदपीढ़ी के जन्नत इंकलेव स्थित फ्लैट से बरामद डोरंडा निवासी सुमित घोष का शव शनिवार को पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने सीआइडी, एफएसएल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से फ्लैट के कमरों की जांच की. विभिन्न बिंदुओं पर जांच के बाद पुलिस का शक अब यकीन में बदल गया कि सुमित घोष की हत्या हुई है. हालांकि हत्या किसने की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस को हत्याकांड में सबसे अधिक शक सुमित घोष की महिला मित्र पर है. महिला हटिया की रहनेवाली है.
दोनों पति- पत्नी की तरह फ्लैट में साथ रहते थे. पुलिस ने शनिवार को सुमित घोष की महिला मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने विरोधाभासी बयान दिया है. पहले उसने कहा कि सुमित तीन दिन पहले फ्लैट में आये थे. वह अपने भाई से मिलने चली गयी थी. वापस आने पर कमरे से दुर्गंध आने पर उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. फिर वह कहने लगी, मैं फ्लैट में थी, लेकिन फ्लैट के दूसरे कमरे में अलग रहती थी.
सुमित घोष बीमार थे. इस वजह से उसने समझा कि वे बीमारी की वजह से कमरे से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसलिए पुलिस सुमित घोष की महिला मित्र की संलिप्तता पर जांच कर रही है. पुलिस ने सुमित घोष के परिजनों से भी विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की, लेकिन परिजनों ने भी हत्या को लेकर किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया.
पुलिस को जांच के दौरान शनिवार को यह भी जानकारी मिली है कि फ्लैट में सुमित घोष अपना नाम बदल कर रहता था. वह लोगों को अपना नाम सन्नी अहमद बताता था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सुमित घोष चिटफंड कंपनी त्रिभुवन एग्रो प्राइवेट लिमिटेड का संचालक भी था.
उसके खिलाफ वर्ष 2015 में चुटिया थाने में केस दर्ज हुआ था, जिसमें उसकी महिला मित्र का नाम भी शामिल है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उसने चिटफंड के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. उसने ठगी से हासिल रुपये को विभिन्न स्थानों पर निवेश भी किया है. वह पुलिस से बचने के लिए अपना नाम बदल कर अलग-अलग जगह रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें