Advertisement
खुशखबरी: यात्रियों को होगी सहूलियत, रांची रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाइ-फाइ सेवा
रांची : भारतीय रेल की टेलीकॉम इकाई रेलटेल व गूगल के सहयोग से अब रांची स्टेशन पर मुफ्त वाइ-फाइ सेवा शुरू की जा रही है. इस सुविधा की शुरुआत भारत के 10 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर की गयी है. इसकी शुरुआत होने से अब आसानी से हाइ डेफिनेशन वीडियो, उनके स्थान का संशोधन, बुक डाउनलोड […]
रांची : भारतीय रेल की टेलीकॉम इकाई रेलटेल व गूगल के सहयोग से अब रांची स्टेशन पर मुफ्त वाइ-फाइ सेवा शुरू की जा रही है. इस सुविधा की शुरुआत भारत के 10 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर की गयी है. इसकी शुरुआत होने से अब आसानी से हाइ डेफिनेशन वीडियो, उनके स्थान का संशोधन, बुक डाउनलोड करना या गेम डाउनलोड करना आसान होगा. पब्लिक वाइ फाइ सेवा रांची के अलावा पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, रायपुर, विजयवाड़ा, कच्चेगुड़ा (हैदराबाद), एर्नाकुलम जंक्शन (कोची) अौर विशाखापट्टनम में शुरू की गयी है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु शीघ्र ही इस सेवा का उदघाटन करेंगे.
गूगल इंडिया एक्सेस प्रोजेक्ट के हड गुलजार आजाद ने कहा कि इसके उदघाटन के बाद से ही रांची रेलवे स्टेशन देश के 10 स्टेशनों से जुड़ जायेगा. उन्होंने कहा है कि भारत में इंटरनेट का प्रयोग अधिक हो रहा है. ऐसी स्थिति में सस्ता अौर अासान हाइ स्पीड नेटवर्क देना समय की जरूरत है. रेलटेल और गूगल की 100 स्टेशनों को वाइ-फाइ युक्त बनाने की योजना है. गूगल-रेलटेल ने इस साल जनवरी में मुंबई सेंट्रल में मुफ्त वाइ-फाइ सेवा की शुरुआत की थी.
कैसे करें उपयोग
यात्रियों को सबसे पहले अपने डिवाइस के वाइ-फाइ सेटिंग को चुन कर रेलवायर नेटवर्क से जुड़ना होगा. इसके बाद अपने ब्राउजर में रेलवाइयर डॉट को डॉट इन खोलना होगा. इसके बाद अपना फोन नंबर लिखना होगा व उसे दिये गये निर्देश के आलोक में एसएमएस के लिए दबाना होगा. एसएमएस प्राप्त होने पर चार डिजिट का कोड मिलेगा. यात्रियों को उक्त कोड को टाइप करने के बाद उसे अोके करना होगा. इसके साथ ही यात्री का फोन वाइ-फाइ से जुड़ जायेगा. स्पीड लगभग 50 एमबी के आसपास रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement