इधर, सूचना मिलते ही फोरेंसिक साइंस लेबोरटरी(एफएसएल) की टीम पहुंची और जांच की़ पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है़ इस संबंध में कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि उस व्यक्ति की मौत 48 घंटा पहले होने की बात सामने आ रही है़, क्योंकि शव का चमड़ा छूटने लगा है़.
इधर, उस व्यक्ति की पत्नी ने बताया कि वह गुरुवार को डोरंडा गयी थी़ लौट कर आयी, तो उसके पति ने दरवाजा नहीं खाेला़ महिला ने सोचा कि उसके पति सो गये हैं, इसलिए वह अपने परिचित के घर चली गयी़ शुक्रवार की सुबह जब दोबारा गयी, तो फिर पति ने दरवाजा नहीं खोल. आसपास के लोगों की मदद से पुलिस के सामने दरवाजा खोला गया, तो फंदा से झुलता हुआ शव मिला़ शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एएसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पायेगा कि उस व्यक्ति की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है़