24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मश्री सिमोन का आज होगा स्वागत

रांची: पद्मश्री सिमोन उरांव का रांची रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 10 बजे गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया जायेगा. उन्हें रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से खुली जीप में रेलवे अतिथिगृह तक ले जाया जायेगा. 10:30 बजे रेलवे अतिथिगृह से रांची एक्सरे- क्लिनिक तक पारंपरिक नृत्य व गीत के साथ उनकी आगवानी होगी़ 10:35 बजे […]

रांची: पद्मश्री सिमोन उरांव का रांची रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 10 बजे गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया जायेगा. उन्हें रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से खुली जीप में रेलवे अतिथिगृह तक ले जाया जायेगा. 10:30 बजे रेलवे अतिथिगृह से रांची एक्सरे- क्लिनिक तक पारंपरिक नृत्य व गीत के साथ उनकी आगवानी होगी़ 10:35 बजे 50 मोटरसाइकिल सवार व ट्रक पर सवार नगाड़ा बजाते लोग उनका स्वागत करेंगे़ जुलूस की शक्ल में सभी 10: 40 बजे सिरमटोली पहुंचेंगे.

जीइएल चर्च के लोग बाइबल सोसाइटी ऑफ इंडिया कार्यालय के निकट उनका अभिनंदन करेंगे़ वहां से जुलूस बहूबाजार स्थित सीएनआइ चर्च परिसर पहुंचेगा. वहां 11 बजे रेव्ह अरुण बरवा के नेतृत्व में उनका अभिनंदन होगा़ वाइएमसीए बहूबाजार में 11: 10 बजे , कांटाटाली चौक में 11: 20 बजे व डंगराटोली चौक में 11़ 30 बजे स्वागत पद्मश्री सिमोन उरांव का स्वागत होगा.

11: 45 बजे मिशन चौक तक संत अन्ना बालिका विद्यालय की बैंड उनकी आगवानी करेगा़ वहीं दोपहर 12 बजे उर्सूलाइन कॉन्वेंट की सिस्टर व छात्राएं मिशन चौक से एक्सआइएसएस तक सड़क के दोनों ओर खड़ी होकर उनका अभिनंदन करेंगी़ शाम चार बजे एक्सआइएसएस में पद्मश्री सिमोन उरांव लोगों से रू-ब-रू होंगे़.
कल धन्यवादी मिस्सा व नागरिक अभिनंदन
17 अप्रैल को संत मरिमा महागिरजाघर में सुबह 6़ 30 बजे से धन्यवादी समारोही मिस्सा होगी़ वहीं अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक संत जॉन स्कूल परिसर में उनका नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें