Advertisement
एनएच पर तैनात एंबुलेंस की सेवा बंद
रांची: नेशनल हाइवे (एनएच या राष्ट्रीय उच्च पथ) पर तैनात जीवन रक्षक एंबुलेंस (1033) 14 मार्च से बंद हो गये हैं. एंबुलेंस का संचालन कर रही संस्था आइसीआइसीअाइ लोंबार्ड के साथ केंद्र सरकार के सड़क परिवहन व उच्च मार्ग मंत्रालय का करार समाप्त हो जाने के कारण ऐसा हुआ है. इस बीच किसी नयी कंपनी […]
रांची: नेशनल हाइवे (एनएच या राष्ट्रीय उच्च पथ) पर तैनात जीवन रक्षक एंबुलेंस (1033) 14 मार्च से बंद हो गये हैं. एंबुलेंस का संचालन कर रही संस्था आइसीआइसीअाइ लोंबार्ड के साथ केंद्र सरकार के सड़क परिवहन व उच्च मार्ग मंत्रालय का करार समाप्त हो जाने के कारण ऐसा हुआ है. इस बीच किसी नयी कंपनी के साथ करार नहीं हो सका. एनएच सूत्रों के अनुसार किसी कंपनी या फर्म के साथ फिर करार होने की स्थिति में एंबुलेंस का संचालन शुरू हो सकता है.
राज्य के एनएच-33 पर कुल आठ एंबुलेंस संचालित हो रहे थे. केंद्र के निर्देशानुसार 50-50 किमी की दूरी पर एंबुलेंस तैनात किये गये थे. ये एंबुलेंस नामकुम, बुंडू, तमाड़, ररगांव, चौका, चांडिल, डिमना व महुलिया में तैनात थे. अॉक्सीजन सिलिंडर सहित जीवन रक्षक उपकरणों से लैस इन बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के माध्यम से सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाता था.
108 सेवा भी शुरू नहीं : इधर, राज्य में ट्रॉमा एंबुलेंस (108) का संचालन भी अब तक शुरू नहीं हो सका है. स्वास्थ्य विभाग ने 329 एंबुलेंस चलाने का निर्णय लिया था. कम से कम 50 एंबुलेंस वित्तीय वर्ष 2016-17 में शुरू कर देना था, जो पूरा नहीं हो सका. इसका इस्तेमाल घायल लोगों को एक घंटे के गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने में किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement