Advertisement
राहत: भीषण गरमी को देखते हुए डीसी ने दिया निर्देश, निजी स्कूल दोपहर 12.30 बजे तक ही चलायें क्लास
रांची: उपायुक्त मनोज कुमार ने 16 अप्रैल से जिले के सभी निजी स्कूलों की कक्षाएं दोपहर 12.30 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है. राजधानी में भीषण गरमी को देखते हुए समय-सारिणी में बदलाव का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत मिश्रा ने आदेश जारी कर […]
रांची: उपायुक्त मनोज कुमार ने 16 अप्रैल से जिले के सभी निजी स्कूलों की कक्षाएं दोपहर 12.30 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है. राजधानी में भीषण गरमी को देखते हुए समय-सारिणी में बदलाव का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं 12.30 बजे तक ही ली जायें. शनिवार से यह आदेश प्रभावी किया गया है. निर्देश के बाद कुछ स्कूलों ने टाइमिंग बदल दी है. पर कई स्कूलों के प्रबंधन की आेर से बताया गया कि शनिवार से उपायुक्त के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कर लिया जायेगा.
कुछ स्कूलों में बदला गया समय
पहले से ही राजधानी के कुछ निजी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. सुरेंद्र नाथ स्कूल ने सुबह सात बजे से लेकर 12.40 बजे तक कक्षाएं कर दी हैं. टेंडर हर्ट की कक्षाएं सुबह 6.30 बजे से 1.30 बजे तक चल रही हैं. लाॅरेटो की कक्षाएं भी सात बजे से 1.40 बजे तक चलायी जा रही हैं. यह समय बदला जायेगा.
संत थाॅमस की कक्षाएं सुबह 6.30 बजे से कर दी गयी हैं. संत जेवियर्स में जूनियर क्लास की कक्षाएं सुबह सात बजे से 10 बजे तक और सीनियर की कक्षाएं 6.30 बजे से 11.30 बजे तक कर दी गयी हैं. डीपीएस, जेवीएम श्यामली, सेक्रेड हर्ट स्कूल का भी समय जल्द ही बदल दिया जायेगा आैर इसकी सूचना दे दी जायेगी.
कुछ स्कूलाें ने समय बदला, शेष बाद में लेंगे फैसला
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल 6.30 से 11.30
टेंडर हर्ट स्कूल शनिवार को निर्णय लेंगे
डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर सोमवार से परिवर्तन होगा
डीएवी हेहल निर्णय नहीं
डीएवी कपिलदेव शनिवार के बाद
कैराली स्कूल 7.15 से 11.30 बजे
डीपीएस अब तक निर्णय नहीं
जेवीएम श्यामली शनिवार को निर्णय लेंगे
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल सोमवार के बाद निर्णय लेंगे
गुरुनानक स्कूल सोमवार से नयी समय-सारिणी
बिशप वेस्टकॉट ब्वाॅयज स्कूल निर्णय नहीं
लाला लाजपत राय स्कूल सोमवार से समय बदलेगा
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल 6.40 से 12.30
संत जेवियर्स स्कूल, जूनियर सेक्शन 7-10 बजे से 10 तक
संत जेवियर्स स्कूल, सीनियर सेक्शन 6.30 से 11.30
संत थाॅमस स्कूल 6.30 से 11.30
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल शनिवार को निर्णय लेंगे
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सोमवार को निर्णय लेंगे
विवेकानंद विद्या मंदिर शनिवार से नया समय प्रभावी
लॉरेटो काॅन्वेंट सोमवार के बाद नया समय
संत अंथोनी निर्णय नहीं
डीएवी धुर्वा सोमवार से नयी टाइमिंग
डीएवी बरियातू सोमवार से नयी टाइमिंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement