रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने रामनवमी जुलूस के दौरान संवेदनशील माने जानेवाले जिले रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह, बोकारो, गुमला, चतरा, गढ़वा, धनबाद व लोहरदगा में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. राज्य के अफसरों के साथ ही वहां के उपायुक्तों से कहा कि निर्बाध बिजली व जलापूर्ति तथा सफाई की व्यवस्था की जाये. […]
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने रामनवमी जुलूस के दौरान संवेदनशील माने जानेवाले जिले रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह, बोकारो, गुमला, चतरा, गढ़वा, धनबाद व लोहरदगा में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. राज्य के अफसरों के साथ ही वहां के उपायुक्तों से कहा कि निर्बाध बिजली व जलापूर्ति तथा सफाई की व्यवस्था की जाये. चिकित्सकीय व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर किया जाये.
श्रीमती वर्मा सोमवार को रामनवमी की तैयारियों की समीक्षा कर रहीं थी. इस क्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सारे उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया. श्रीमती वर्मा ने कहा कि 14 से 16 अप्रैल तक पूरी तरह से मांस व शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. यह फैसला बैठक के दौरान ही लिया गया. बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, आइजी अनुराग गुप्ता, आइजी एमएस भाटिया सहित अन्य अफसर उपस्थित थे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो
मुख्य सचिव ने जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का निर्देश दिया है. इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने को कहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण जुलूस के लिए संबंधित थानेदारों को आवश्यक निर्देश देने को कहा है. अगर किसी जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता है, तो उन्हें उपलब्ध कराने की बात कही. यह भी कहा कि संवेदनशील इलाकों में ज्यादा फोर्स दें. ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाये, जिनकी संलिप्तता पूर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में रही हो.
लाउडस्पीकर हो, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को संदेश दिया जा सके. गृह विभाग ने 3900 गृह रक्षकों को तैनात करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिलों के सभी कंट्रोल रूम को अलर्ट रहने को कहा गया है.
जुलूस के दौरान सीसीटीवी लगायें व रिकॉर्डिंग हो
मुख्य सचिव ने कहा कि जुलूस के दौरान सीसीटीवी लगा हो. साथ ही रिकॉर्डिंग करायी जाये. वहीं जुलूस भी अपने निर्धारित रूट से ही निकले. उन्होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाह न फैले, इसके लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखें. ड्रोन के माध्यम से अति संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जायेगी.