28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा: यात्रियों व छात्रों में नोक-झोंक, परीक्षार्थियों ने किया कई ट्रेनों पर कब्जा

रांची : राजधानी के रांची जंक्शन में रविवार को दोपहर बाद डाक सेवा के विभिन्न पदों की परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों और रेलवे पुलिस बल के बीच जम कर झड़प हुई. परीक्षार्थियों ने राउरकेला-जम्मूतवी एक्सप्रेस, रांची-नयी दिल्ली स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, धनबाद-इंटरसिटी, हटिया भागलपुर ट्रेन की बोगियों पर कब्जा कर लिया. इससे ट्रेन के आरक्षित सीटों में […]

रांची : राजधानी के रांची जंक्शन में रविवार को दोपहर बाद डाक सेवा के विभिन्न पदों की परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों और रेलवे पुलिस बल के बीच जम कर झड़प हुई. परीक्षार्थियों ने राउरकेला-जम्मूतवी एक्सप्रेस, रांची-नयी दिल्ली स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, धनबाद-इंटरसिटी, हटिया भागलपुर ट्रेन की बोगियों पर कब्जा कर लिया. इससे ट्रेन के आरक्षित सीटों में अपने गंतव्य तक जा रहे लोगों को काफी परेशानी हुई. आरक्षित सीटों पर बैठे परीक्षार्थियों को हटाने के लिए रेलवे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया.

पुलिस के हस्तक्षेप से आरक्षित सीटों पर यात्री बैठने में सफल हुए. छात्रों की भारी भीड़ की वजह से स्टेशन परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. दोपहर 1.30 बजे के बाद चार बजे तक रांची जंक्शन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में कमोबेश यही स्थिति बनी रही. परीक्षार्थी बगैर टिकट के ही बोगियों में जाकर सीट पर बैठना चाहते थे. नतीजतन बोगियों में अंदर प्रवेश करने के लिए सिर फुटव्वल जैसी स्थिति बनी रही.

कई बार तो उत्पाती परीक्षार्थियों के समक्ष पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. जब छात्रों का उत्पात अधिक बढ़ गया, तब पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को जंक्शन परिसर से खदेड़ा. इन ट्रेनों से जानेवाले अधिकतर छात्र बोकारो, धनबाद, देवघर, पाकुड़, जामताड़ा, पटना, हाजीपुर और अन्य जगहों से आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें