पुलिस के हस्तक्षेप से आरक्षित सीटों पर यात्री बैठने में सफल हुए. छात्रों की भारी भीड़ की वजह से स्टेशन परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. दोपहर 1.30 बजे के बाद चार बजे तक रांची जंक्शन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में कमोबेश यही स्थिति बनी रही. परीक्षार्थी बगैर टिकट के ही बोगियों में जाकर सीट पर बैठना चाहते थे. नतीजतन बोगियों में अंदर प्रवेश करने के लिए सिर फुटव्वल जैसी स्थिति बनी रही.
कई बार तो उत्पाती परीक्षार्थियों के समक्ष पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. जब छात्रों का उत्पात अधिक बढ़ गया, तब पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को जंक्शन परिसर से खदेड़ा. इन ट्रेनों से जानेवाले अधिकतर छात्र बोकारो, धनबाद, देवघर, पाकुड़, जामताड़ा, पटना, हाजीपुर और अन्य जगहों से आये थे.