22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह से नहीं आ रहा पानी

परेशानी. नउवा टोली मोहल्ले में एचवाइडीटी खराब, पानी के लिए तरसे लोग वार्ड नं 22 के नउवा टोली मोहल्ले के लोग जलसंकट से त्रस्त हैं़ मोहल्ले में एक एचवाइडीटी लगा था, वह भी खराब हो गया है़ कुएं और चापानल भी डेड हो गये हैं़ ऐसे में पानी की तलाश में लोगों को दिनभर इधर-उधर […]

परेशानी. नउवा टोली मोहल्ले में एचवाइडीटी खराब, पानी के लिए तरसे लोग
वार्ड नं 22 के नउवा टोली मोहल्ले के लोग जलसंकट से त्रस्त हैं़ मोहल्ले में एक एचवाइडीटी लगा था, वह भी खराब हो गया है़ कुएं और चापानल भी डेड हो गये हैं़ ऐसे में पानी की तलाश में लोगों को दिनभर इधर-उधर भटकना पड़ता है़
रांची : रांची नगर निगम के वार्ड नं 22 के नउवा टोली मोहल्ले के लोग इस भीषण गरमी में पानी के लिए तरस रहे हैं. रांची नगर निगम की ओर से मोहल्ले के लोगों को निर्बाध जलापूर्ति के लिए लगाये गये एचवाइडीटी के खराब होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. लोगों का कहना है कि पिछले कई सप्ताह से एचवाइडीटी खराब है. वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम तक को सूचना दी, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है. मोहल्ले के लोगों की मानें, तो सप्लाई पाइपलाइन से भी पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है. इस कारण हमारी परेशानी और बढ़ गयी है.
एक हजार लोग आश्रित थे एचवाइडीटी पर
रांची नगर निगम द्वारा लगाये गये इस एचवाइडीटी पर मोहल्ले के 1000 से अधिक लोग आश्रित थे. यहां मोटर से लेकर पानी टंकी तक लगायी गयी थी. मोटर को चालू करके ऊपर रखे टंकी में पानी भर दिया जाता था. इसके बाद लोग कतार में खड़े होकर पानी भरते थे. एचवाइडीटी के चालू रहने पर यहां पानी भरने के लिए अपर बाजार के कई मोहल्ले के लोग आते थे. परंतु इसके खराब होने के बाद लोग अब पानी लाने के लिए अपर बाजार के ही अपने परिचित लोगों के घर जाने को मजबूर हो गये हैं.
जलस्तर गया नीचे, चापानल भी डेड
मोहल्ले के लोगों को गरमी के दिनों में पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए मोहल्ले में छह चापानल भी लगाया गया है. परंतु इन चापानलों में चार पूरी तरह से डेड हो गये हैं. बाकी दो चापाकलों की हालत ऐसी है कि इनसे केवल सुबह में ही कुछ समय तक पानी निकलता है. इसके अलावा कई घरों के कुएं भी सूख गये हैं. नतीजतन लोगों को पानी की तलाश में भटकना पड़ता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें