Advertisement
रांची-लातेहार-लोहरदगा सीमा पर जमे रहे नक्सली, नहीं गयी पुलिस
सुरजीत सिंह रांची : रांची-लातेहार व लोहरदगा जिला की सीमा पर नक्सलियों का दस्ता कैंप लगा कर जमा रहा. सूत्रों के अनुसार पुलिस को इसकी सूचना भी मिली, पर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने नहीं गयी. जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर नक्सलियों ने डेरा जमाया था, वह लाधुप जंगल में पड़ता है. यह […]
सुरजीत सिंह
रांची : रांची-लातेहार व लोहरदगा जिला की सीमा पर नक्सलियों का दस्ता कैंप लगा कर जमा रहा. सूत्रों के अनुसार पुलिस को इसकी सूचना भी मिली, पर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने नहीं गयी. जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर नक्सलियों ने डेरा जमाया था, वह लाधुप जंगल में पड़ता है. यह जंगल रांची जिला के खलारी-मैकलुस्कीगंज, लोहरदगा जिला का सेन्हा और लातेहार जिला के चंदवा थाना को जोड़ता है. पास में ही कांति फॉल है.
जंगल के भीतर व उसके आसपास करीब 50 छोटे-मोटे गांव भी हैं. नक्सलियों की संख्या करीब 150 थी. जिसमें जोनल कमांडर रवींद्र गंझू का दस्ता भी था. नक्सलियों ने टेंट का तंबू लगाया, फिर वहां पर रह कर आसपास घूमते रहे. नक्सलियों के साथ खच्चड़ और घोड़े भी थे, जिसका इस्तेमाल वे सामान ढोने में करते हैं. करीब दो दर्जन बाइक से भी नक्सली वहीं पर पहुंचे थे. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि नक्सलियों ने वहां पर करीब एक सप्ताह रुक कर किस तरह की योजना तैयार की या उनके साथ नक्सलियों के कुछ बड़े नेता भी तो नहीं थे.
कोल्हान में चली थी दो माह तक बैठक
इससे पहले भी नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने की बात सामने आ चुकी है. इस साल की शुरुआत में (जनवरी व फरवरी) चाईबासा के गुवा थाना क्षेत्र के बांका व रोआम के पास झारखंड रिजनल कमेटी (जेआरसी) की बैठक होती रही.
पुलिस को सूचना भी मिली. फोर्स की कमी (कोल्हान प्रमंडल में करीब 34 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती है) भी नहीं थी. फिर भी पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं की गयी थी. बाद में जब नक्सलियों का दस्ता लौटने लगा था, तब 18 फरवरी की रात एक दस्ते के साथ तैमारा घाटी में पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. इस बैठक से पहले भी अड़की क्षेत्र में हुई बैठक की सूचना के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने नहीं गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement