Advertisement
हवाई फायरिंग कर कार सवारों से लूट
रातू : क्षेत्र के मेरियाटांड़ के समीप शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर अल्टो कार जेएच 01 एल 9945 पर सवार लोगों के साथ मारपीट कर लूट लिया. जानकारी के अनुसार टांगर बिजुपाड़ा निवासी महली भगत अपनी पुत्री को लाने भाड़ा का कार लेकर नामकुम गये थे. कार का […]
रातू : क्षेत्र के मेरियाटांड़ के समीप शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर अल्टो कार जेएच 01 एल 9945 पर सवार लोगों के साथ मारपीट कर लूट लिया. जानकारी के अनुसार टांगर बिजुपाड़ा निवासी महली भगत अपनी पुत्री को लाने भाड़ा का कार लेकर नामकुम गये थे.
कार का चालक मुजीबुल अंसारी शाम को वापस आ रहा था. मेरियाटांड़ के समीप ओवरटेक कर मोटरसाइकिल सवार तीन लोग आ गये व चालक को गाली देते हुए कहा कि गाड़ी कैसे चलाते हो.
इसी बीच पीछे से मोटरसाइकिल पर तीन अन्य सवार भी आ गये एवं सभी के साथ गाली-गलौज कर करीब छह राउंड हवाई फायरिंग की और गाड़ी में बैठे महली भगत, भोला उरांव के साथ मारपीट कर उनका पर्स, मोबाइल व गाड़ी की चाबी को लेकर रातू चट्टी की ओर भाग गये. घटना की जानकारी होने पर रातू पुलिस घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया. घटना के बाद से क्षेत्र के लोग काफी सहमे हुए हैं. लोगो का कहना कि कि जब आबादीवाले इलाके में इस तरह की घटना हो रही है तो अन्य जगहों पर क्या हो होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement