– दिनेशकेडिया –
झारखंड में एलआइसी को 80 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया और कई पॉलिसी खरीदी
रांची : जीवन बीमा के लिए अभी भी लोगों की पहली पसंद सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ही है. 20 जीवन बीमा कंपनियों में झारखंड में एलआइसी को पिछले साल 80 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. अन्य कंपनियों पर 20 प्रतिशत लोगों ने भरोसा जताया.
बीमा प्राधिकरण इरडा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में वर्ष 2012-13 में कुल 2,50,036 जीवन बीमा पॉलिसी ली. इसमें से अकेले एलआइसी ने करीब 80 प्रतिशत यानी 1,95,898 का बीमा किया. वहीं अन्य कंपनियों ने 54,138 जीवन का बीमा किया.
निजी कंपनियां काफी पीछे
प्रीमियम जमा करने के मामले में भी एलआइसी ने निजी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. पिछले साल झारखंड के लोगों ने 1518.99 करोड़ रुपये का प्रीमियम चुकाया. इसमें से मात्र तीन प्रतिशत 48.13 करोड़ रुपये का प्रीमियम ही निजी कंपनियों के पास गया.
एलआइसी के पास 1470.86 करोड़ रुपये गये. वहीं एलआइसी की 407 योजनाओं में लोगों ने पैसे लगाये, वहीं निजी कंपनियों की 19 योजना ही लोगों को आकर्षित कर पायीं.
वर्ष 12-13 में ज्यादा पॉलिसी
वर्ष 2011-12 की तुलना में वर्ष 2012-13 के दौरान राज्य के 10 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने जीवन बीमा पॉलिसी खरीदी. वर्ष 2011-12 के दौरान राज्य से कुल 2,30,068 लोगों ने पॉलिसी ली थी, जो वर्ष 2012-13 के दौरान 10 प्रतिशत बढ़ कर 2,50,036 हो गयी.
प्रीमियम के मामले में तो लोगों ने ढाई गुना ज्यादा राशि खर्च की. वर्ष 2012-13 के दौरान जहां 1518.99 करोड़ रुपये लोगों ने पॉलिसी के ऊपर खर्च किये, वहीं इससे पिछले साल यह आंकड़ा मात्र 620.36 करोड़ रुपये था. यानी एक साल में पॉलिसी पर लोगों के खर्च की राशि ढाई गुना बढ़ गयी. वर्ष 2010-11 की तुलना में जीवन बीमा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है.
इस साल मात्र 91,669 लोगों ने ही जीवन बीमा कराया था. इसके लिए 338.79 करोड़ रुपये का प्रीमियम चुकाया था.