खूंटी : कालामाटी स्थित मैनगुढ़ा मोड़ पर एक बोलेरो (जेएच06डी-5509) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार सेन्हा (लोहरदगा) निवासी असीम पन्ना व गुटूसाई कल्याणपुर (चाईबासा) निवासी ओमप्रकाश पटेंडी की मौत हो गयी.
वहीं दो अन्य को मामूली चोट आयी. घटना शनिवार देर रात की बतायी जाती है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार असीम पन्ना, ओमप्रकाश पटेंडी व दो अन्य लोग रांची से चाईबासा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में सफायर स्कूल से पहले मेनुगढ़ मोड़ पर बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. घटनास्थल पर ही असीम व ओमप्रकाश की मौत हो गयी, जबकि वाहन पर बैठे दो अन्य लोग घायल हो गये.