अनगड़ा : सांसद के निर्देश के बावजूद ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा राज्य संपोषित योजना के तहत रांची-पुरुलिया मार्ग पर जोन्हा बाजार से रामपुरटोली तक बन रही सड़क के निर्माण की जांच नहीं करायी जा रही.
जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व क्षेत्र भ्रमण पर आये सांसद सुबोधकांत सहाय से ग्रामीणों ने उक्त सड़क के निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत की थी.
सांसद सुबोधकांत सहाय शिकायत मिलने के बाद जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की व बीडीओ रविप्रकाश के साथ जाकर निर्माण कार्य की जांच की थी. इस दौरान उन्होंने कई गड़बड़ियां पकड़ी. निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. दर्जनों मजदूरों की मजदूरी भी लंबित थी. सांसद ने कार्यस्थल से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने को कहा था, लेकिन अब तक जांच शुरू नहीं हुआ.
पंचायत समिति सदस्य जयवंती तिर्की ने बताया कि सड़क निर्माण में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है. कार्य में बिचौलिये हावी हैं.
सांसद के निर्देश के बावजूद जांच नहीं होना दुखद है. जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने कहा कि कार्य के जांच के लिए विभाग से पत्रचार किया गया है. कार्य का जांच और बकाया मजदूरी का भुगतान शीघ्र कराने का प्रयास किया जा रहा है.