रांची: सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा है कि कंपनी महिला हॉकी की टीम बनायेगी. झारखंड में हॉकी की काफी संभावना है. यहां की लड़कियों में हॉकी खेलने की अपार क्षमता है. वह बुधवार को सीसीएल के विचार मंच सभागार में नये साल के मौके पर कर्मियों को संबोधित कर रहे थे.
निदेशक तकनीकी टीके नाग ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष का कोयले का उत्पादन लक्ष्य 53.5 मिलियन टन था. अब तक कंपनी ने 32.18 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर लिया है. पिछले साल की तुलना में यह 22 लाख टन अधिक है. इसी माह आम्रपाली परियोजना शुरू होने की संभावना है. उम्मीद है इसी साल मगध का भी काम शुरू हो जाये. कंपनी के निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र ने कहा कि कंपनी की प्रगति में हर व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है.
इस मौके पर सीजीएम पीके गुइन व महाप्रबंधक टीके सेन ने भी संबोधित किया. संचालन संजय व धन्यवाद ज्ञापन बी त्रिवेदी ने किया.