रांची: शी विमेन इंपारमेंट की ओर से युवतियों को दिये जा रहे विभिन्न प्रकार के हुनर के प्रशिक्षण के तहत उनकी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी लगायी गयी. युवतियों ने पूरे एक वर्ष में प्रशिक्षण के दौरान जो कुछ भी सिखा उसे अपने अंदाज में पेश किया.
शी विमेन इंपारमेंट में युवतियों को सिलाई-कढ़ाई मेहंदी, लाह की चूड़िया, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के आठ स्टॉलों के माध्यम से युवतियों को प्रतिभा को मंच पर लाने का प्रयास किया गया है. इस प्रदर्शनी में ऐसी लड़कियों ने हिस्सा लिया, जो अपने घर से कभी बाहर नहीं निकलती हैं. प्रदर्शनी के माध्यम से पहली बार उन्हें घर से बाहर निकलने का मौका मिला है. अपनी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर मिला है, ताकि युवतियां अपने हस्त निर्मित हुनर का मार्केटिंग करना जाने. अपनी पहचान बना सके. वहीं, उनकी प्रतिभा को देख अभिभावक भी खुश हैं और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी दे रहे हैं. प्रदर्शनी में निलोफर, अनिशा, सुमन आदि शामिल हैं.
प्रदर्शनी में लाह की चूड़िया
प्रदर्शनी में नजमा तब्बसुम के नेतृत्व में 10 युवतियों के समूह ने अपने हस्त निर्मित लाह की चूड़ियां पेश कीं, जो बहुत ही आकर्षक हैं. युवतियों ने अपने अंदाज में गरम व ठंडे लाह की चूड़ियों का प्रदर्शन किया, जिन्हें प्रदर्शनी में बहुत सराहा गया.
डिजाइनिंग का लाइव डेमो
प्रशिक्षण में युवतियों को मेहंदी डिजाइनिंग भी सिखायी जाती है. प्रदर्शनी में 10 युवतियों के समूह ने अरबीक, जैनी, शेडेड, भरी भरी, बेल व कई तरह की मेहंदी का लाईव डेमो दिया. प्रदर्शनी में आनेवाली महिलाओं ने मेहंदी रचायी.
‘‘युवतियों ने पूरे एक वर्ष में जो कुछ भी अपने प्रशिक्षण के दौरान सीखा, उसे एक मंच में लाने का प्रयास किया गया है. ऐसे आयोजन से युवतियों का आत्मविश्वास बढ़ता है.’’
खुशबू खान, आयोजक