17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना समिति की अनुशंसा के बगैर कर दिया तबादला

रांचीः कृषि विभाग में कई अफसरों का तबादला स्थापना समिति की अनुशंसा के बगैर किया गया है. कुछ अफसर दो साल में ही बदल दिये गये. वहीं बिना प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों को भूमि संरक्षण का प्रभार दिया गया है. कनीय अधिकारियों को वरीय पद पर बैठा दिया गया है. सरकार ने पूर्व में जो आदेश […]

रांचीः कृषि विभाग में कई अफसरों का तबादला स्थापना समिति की अनुशंसा के बगैर किया गया है. कुछ अफसर दो साल में ही बदल दिये गये. वहीं बिना प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों को भूमि संरक्षण का प्रभार दिया गया है. कनीय अधिकारियों को वरीय पद पर बैठा दिया गया है. सरकार ने पूर्व में जो आदेश निकाला है, उसका पालन नहीं किया गया है. एक ऐसे अधिकारी को फिर उसी स्थान में पदस्थापित कर दिया है, जहां उनके खिलाफ जांच चल रही है.

वर्षो से जमे हैं कई अफसर : संजय कुमार सिंह पिछले 10 वर्षो से चाईबासा में जमे हैं. उनका तबादला जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी चाईबासा के पद पर किया गया है. इसके बावजूद उनके पास जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जमशेदपुर का प्रभार रहने दिया गया है. जेपी तिवारी भी पिछले कई साल से रांची में ही जमे हैं. उन्हें फिर से रांची में उप कृषि निदेशक (अभियंत्रण), संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. वहीं सहायक निदेशक सर्वे, भूमि संरक्षण व क्षेत्रीय नोडल पदाधिकारी सूक्ष्म सिंचाई मिशन योजना का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. असीम रंजन एक्का व भगवती झा को रांची से रांची में ही पदस्थापित किया गया है.

दो साल में ही पुराने पद पर लौटे ब्रजेश्वर दुबे : ब्रजेश्वर दुबे दो साल में ही फिर पुराने पद पर लौट आये हैं. चाईबासा के जिला कृषि पदाधिकारी के पद पदस्थापित ब्रजेश्वर दुबे इससे पूर्व उप कृषि निदेशक (सामान्य) के पद पर पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार स्थापना समिति की बैठक में इनके नाम की अनुशंसा नहीं की गयी थी. डॉ सुभाष सिंह को एक साल पहले ही जिला कृषि पदाधिकारी, धनबाद बनाया गया था. एक साल में ही उन्हें गुमला का जिला कृषि पदाधिकारी बना दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी, गुमला दिनेश मांझी व गढ़वा के भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आनंद को भी एक ही साल के अंदर तबादला कर दिया गया है.

अगले माह रिटायर होनेवाले भी बदले : हजारीबाग के जिला कृषि पदाधिकारी सुखदेव हेम्ब्रम को रांची में लाकर सर्वेलेंस पदाधिकारी बना दिया गया है. वह वरीय पदाधिकारी हैं. उनके नियंत्री पदाधिकारी उनके कनीय जटा शंकर चौधरी होंगे. श्री हेम्ब्रम की सेवानिवृत्ति भी एक माह में ही होनेवाली है. हाल ही में विभागीय मंत्री के काफिले की गाड़ी में तेल भराने का मामले में विवाद में रहे हैं. रांची के सर्वेलेंस पदाधिकारी शिवकुमार राम को लोहरदगा में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी बनाया गया है. जूनियर अधिकारी ख्रीस्त बाड़ा को भूमि संरक्षण पदाधिकारी गिरिडीह बनाया गया है. श्री राम और श्री बाड़ा के पास भूमि संरक्षण के प्रशिक्षण का अनुभव नहीं है. विभाग का स्पष्ट आदेश है कि बिना प्रशिक्षण के भूमि संरक्षण के पद पर पदस्थापित नहीं किया जा सकता है.

नन गजटेड को गजटेड का प्रभार : एमएसए महालिंगा शिवा के मामले में सरकार अपने ही आदेश का पालन नहीं कर रही है. सरकार ने एक मामले में दोषी पाये जाने पर श्री शिवा को एक पद नीचे कर दिया था. लेकिन सरकार ने उन्हें जिला उद्यान पदाधिकारी चाईबासा बना दिया है.

छह माह में ही बदले अशोक सम्राट : बोकारो के जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अशोक सम्राट को छह माह में ही बदल दिया गया है. उन्हें छह माह पहले ही बोकारो भेजा गया था. उनको हजारीबाग में जिला उद्यान पदाधिकारी बनाया गया है. भूमि संरक्षण पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें