रांचीः कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के एपेक्स बॉडी के नये अध्यक्ष एसइसीएल के वीपी सिंह बने हैं. नयी कमेटी की घोषणा जल्द की जायेगी. पिछले रविवार को एपेक्स बॉडी के लिए चुनाव हुआ था. इसमें 250 मतदाताओं ने हिस्सा लिया था. 100 सदस्य पर एक को मतदान का अधिकार होता है. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के कुल सदस्यों की संख्या 2500 के करीब है.
एपेक्स बॉडी का चुनाव अध्यक्ष सुखदेव नारायण व महासचिव पीके सिंह की सेवानिवृत्त होने के बाद ही हुआ. छह साल पहले एपेक्स बॉडी का चुनाव होना चाहिए था, लेकिन अब तक चुनाव नहीं हुआ था. इसी बीच महासचिव केपी सिंह सेवानिवृत हो गये थे. उन्होंने स्वेच्छा से पद छोड़ दिया था. इसके बाद पीके सिंह को प्रभारी महासचिव बनायागया था.
नयी कमेटी के समक्ष कई चुनौतियां हैं : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की नयी कमेटी के समक्ष कई चुनौतियां होगी. पहली चुनौती अधिकारियों को पीआरपी देने की है. कोल इंडिया के अधिकारियों को पीआरपी का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. पुरानी कमेटी पीआरपी की लड़ाई लड़ते-लड़ते रिटायर हो गयी. अब तक इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका.
नयी कमेटी के समक्ष कोल इंडिया की सभी कंपनियों में एसोसिएशन का चुनाव कराने और सक्रिय बनाने की भी जिम्मेदारी है. कई कंपनियों में कोल इंडिया के अधिकारियों की सक्रियता समाप्त हो गयी है. इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है.