रांचीः हरमू सेक्टर सात स्थित निगम पार्क में फूड फियेस्टा में खूब भीड़ उमड़ी. रविवार होने की वजह से लोग परिवार के साथ पार्क में पहुंचे. दोपहर से ही बच्चों के लिए डांस एवं म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता हुई.
विजेताओं को आयोजकों की ओर से फूड कूपन दिये गये. शाम को भी बच्चों ने ऑन डिमांड गीतों पर डांस किया. लुंगी डांस., बलम पिचकारी.जैसे गीतों का डिमांड सबसे ज्यादा रहा. लोगों ने तरह-तरह के लजीज व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया. यहां बंगाली चिकन से लेकर झारखंड के व्यंजन भी उपलब्ध हैं. मेले का आयोजन ब्लूबेरी एवं निगम पार्क की ओर से हो रहा है.