रांची: झारखंड राज्य बिजली बोर्ड (जेएसइबी) का बंटवारा हो जायेगा. चार अलग-अलग कंपनियां बन जायेंगी, जिनकी स्वतंत्र जवाबदेही होगी. नये साल से होल्डिंग, वितरण, संचरण व उत्पादन कंपनियां बन जायेंगी.
जेएसइबी नाम की संस्था समाप्त हो जायेगी. बिजली की चारों कंपनियां नये रूप में काम करेंगी, जिनका एक-दूसरे से केवल व्यावसायिक संबंध ही रहेगा.
सचिवालय में पांच दिन काम, दो दिन का अवकाश
सचिवालय में पांच दिनों का कार्य दिवस लागू हो जायेगा. शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा. हालांकि, कार्य अवधि बढ़ा दी गयी है. कार्य अवधि पहले दिन के 10 बजे से पांच बजे तक थी. एक जनवरी से 10 बजे से शाम छह बजे होगी. लंच का समय 1.30 बजे से दो बजे तक है. यह व्यवस्था केवल मुख्यालय स्तर पर लागू है.