Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत
अनगड़ा : अनगड़ा-हुंडरूफॉल मार्ग पर महेशपुर बूढ़ा महादेव मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गयी. उसकी मां व पिता घायल हो गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लगा दी. ग्रामीणों ने पांच घंटे रोड जाम रखा. जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच […]
अनगड़ा : अनगड़ा-हुंडरूफॉल मार्ग पर महेशपुर बूढ़ा महादेव मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गयी. उसकी मां व पिता घायल हो गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लगा दी. ग्रामीणों ने पांच घंटे रोड जाम रखा.
जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच 01 टी– 7217) गेतलसूद से अनगड़ा की तरफ जा रहा था, इसी दौरान बाइक (जेएच 01 एम 7584) से एक दंपती अचानक सड़क पर आ गया, जिसे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में डेढ़ साल के बच्चे सुरेश नायक की मौत मौके पर ही हो गयी. उसकी मां सुगी देवी एवं पिता रतन नायक घायल हो गये. ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी.
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क भी जाम कर दी. जाम हटाने पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों ने धक्का-मुक्की की. बाद में सिल्ली डीएसपी अमित कच्छप, इंस्पेक्टर बाल्मिकी कुमार, टाटीसिल्वे थानेदार रामप्रवेश, अनगड़ा थानेदार रामबाबू मंडल, सिकिदिरी थानेदार लक्ष्मण सिंह, बीडीओ संध्या मुंडू एवं प्रमुख अनिता गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. पीड़ित परिवार को तत्काल मदद के रूप में पांच हजार रुपये दिये गये. घटना के संबंध में अनगड़ा थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement