Advertisement
दो बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार
पिठोरिया : पुलिस को चोरी की दो बाइक के साथ दो चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले चोरी की बाइक (जेएच 01–एजी–5533) के साथ शमशाद अंसारी को पकड़ा गया. वह थाना क्षेत्र के बत्ता कनादू का रहनेवाला है. उससे मिली सूचना पर पिठोरिया पुलिस ने चान्हो थाना […]
पिठोरिया : पुलिस को चोरी की दो बाइक के साथ दो चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले चोरी की बाइक (जेएच 01–एजी–5533) के साथ शमशाद अंसारी को पकड़ा गया. वह थाना क्षेत्र के बत्ता कनादू का रहनेवाला है. उससे मिली सूचना पर पिठोरिया पुलिस ने चान्हो थाना क्षेत्र के करकट गांव में छापामारी कर चोरी की बाइक (जेएचओ–डी8065) के साथ आजाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. आजाद अंसारी, शमशाद का जीजा है..
दोनों ने पूछताछ में बताया कि गुमला व लोहरदगा से चार बाइक की चोरी की थी और उसे पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे गांव निवासी अन्ना अंसारी को बेचा था. दोनों ने पुलिस के समक्ष खलारी क्षेत्र से लोहा व पाइप चोरी करने की बात भी स्वीकार की है. मामले के उद्भेदन में पिठोरिया थाना प्रभारी जगन्नाथ उरांव, एसआइ दिनेश प्रसाद रजक, विनोद ठाकुर, इश्तयाक खान व जवान शामिल थे. दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement