लाभुकों के चयन को लेकर राज्य स्तरीय कमेटी गठितमुख्यमंत्री कमेटी का गठन किया वरीय संवाददाता4रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए लाभुकों का चयन करने को लेकर राज्य स्तरीय कमेटी गठित की है़ यह समिति दिनांक 30 जून 2016 तक केंद्र सरकार द्वारा करायी गयी सामाजिक, आर्थिक व जातीय आधारित जनगणना के आंकड़ों के आधार पर लाभुकों के चयन के लिए मापदंड निर्धारित करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी. गौरतलब है कि वर्त्तमान में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के लिए पुरानी सूची का ही उपयोग किया जा रहा है. परिवारों के बंट जाने, सूची में शामिल व्यक्तियों की पात्रता नहीं रह जाने और सूची से बाहर के व्यक्तियों द्वारा पात्र होने के बावजूद भी योजनाओं का लाभ नहीं पाने के साथ-साथ अन्य विसंगति उत्पन्न हो रही थी. विकास आयुक्त होंगे समिति के अध्यक्षसमिति के अध्यक्ष विकास आयुक्त होंगे. सदस्य के रूप में प्रधान सचिव महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, प्रधान सचिव श्रम, नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग, सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सचिव खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग, सचिव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग, सचिव कल्याण विभाग, प्रोफेसर रमेश शरण, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र, रांची विवि व प्रोफेसर हरिश्वर दयाल निदेशक, आइएचडी होंगे. समिति के अध्यक्ष आवश्यकतानुसार किसी पदाधिकारी व विशेषज्ञ को समिति के सदस्य के रूप में आमंत्रित कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
लाभुकों के चयन को लेकर राज्य स्तरीय कमेटी गठित
लाभुकों के चयन को लेकर राज्य स्तरीय कमेटी गठितमुख्यमंत्री कमेटी का गठन किया वरीय संवाददाता4रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए लाभुकों का चयन करने को लेकर राज्य स्तरीय कमेटी गठित की है़ यह समिति दिनांक 30 जून 2016 तक केंद्र सरकार द्वारा करायी गयी सामाजिक, आर्थिक व जातीय आधारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement