फेल हुए तो घर से निकाल दिया गया मांडर के बीडीओ हैं गोपी उरांव फोटो फोल्डर में लोहरदगा के डुरहुल गांव के रहनेवाले गोपी उरांव मांडर के बीडीओ है़ं यह गांव पहाड़ की तहराई में बसा है़ जहां कोई सुविधा नहीं है. इस बीच श्री उरांव ने कड़ी मेहनत से अपने सपने को पूरा किया़ उन्होंने कई परेशानियों का सामना किया़ वह बताते हैं कि प्रारंभिक से मैट्रिक तक की पढ़ाई नदिया हिंद हाई स्कूल लोहरदगा से पूरी की़ हमेशा प्रथम श्रेणी में पास करने के कारण माता पिता की उम्मीदें मुझ पर कुछ ज्यादा हो गयी़ मैट्रिक की परीक्षा के बाद संत जेवियर कॉलेज में नामांकन कराया. आइए द्वितीय श्रेणी से पास हुआ. इस कारण माता-पिता नाराज हो गये़ मुझसे सारे रिश्ते तोड़ लिये. घर से निकाल दिया गया़ इसके बाद मैंने दिल्ली में रात्रि पाठशाला में पढ़ाई करने की योजना बनायी. इस दौरान दोस्त सुशील मिंज ने हौसला बढ़ाया़ उसने मुझे रांची में रह कर ही पढ़ाई करने की सलाह दी. तब यहीं रह कर पढ़ाई शुरू की. छुट्टी के दिनों में चान्हो से ईख लाकर रांची में बेचता. टेलीफोन बूथ में काम किया. ट्यूशन पढ़ाया़ साथ ही अपनी पढ़ाई पूरी की़ बीए भी द्वितीय श्रेणी में पास किया़ एक बार लगा सफलता नहीं मिलेगी, लेकिन डटा रहा. बीपीएससी में सफलता हासिल की़ हालांकि एक माह उम्र कम होने के कारण सफलता नहीं मिली. फिर झारखंड अलग होने के बाद परीक्षा दी, तो 13 नंबर से पिछड़ गया़ सबने मेरा मजाक बनाया़ खूब ताने सुने़, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. दूसरी बार जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की. इसके बाद मां-पापा के पास गया़ मेरा मानना है कि अगर मुझे उस समय घर से नहीं निकाला जाता, तो आज इस पद पर नहीं होता़
BREAKING NEWS
फेल हुए तो घर से निकाल दिया गया
फेल हुए तो घर से निकाल दिया गया मांडर के बीडीओ हैं गोपी उरांव फोटो फोल्डर में लोहरदगा के डुरहुल गांव के रहनेवाले गोपी उरांव मांडर के बीडीओ है़ं यह गांव पहाड़ की तहराई में बसा है़ जहां कोई सुविधा नहीं है. इस बीच श्री उरांव ने कड़ी मेहनत से अपने सपने को पूरा किया़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement