27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी जैम में द साइंस इरा का परचम

आइआइटी जैम में द साइंस इरा का परचमरांची. ईस्ट जेल रोड स्थित द साइंस इरा के विद्यार्थियों ने आइआइटी-जैम की परीक्षा में रिकॉर्ड सफलता हासिल की है़ क्षितिज कुमार, अभिषेक केसरी, अंकिता दास, अनुपम बारला, विद्यासागर, अंजुम लकड़ा व श्वेता कुमारी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है़ चयनित विद्यार्थी आइआइटी संस्थान में उच्च शिक्षा प्राप्त […]

आइआइटी जैम में द साइंस इरा का परचमरांची. ईस्ट जेल रोड स्थित द साइंस इरा के विद्यार्थियों ने आइआइटी-जैम की परीक्षा में रिकॉर्ड सफलता हासिल की है़ क्षितिज कुमार, अभिषेक केसरी, अंकिता दास, अनुपम बारला, विद्यासागर, अंजुम लकड़ा व श्वेता कुमारी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है़ चयनित विद्यार्थी आइआइटी संस्थान में उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे़ संस्थान के निदेशक चिराग जायसवाल ने बताया कि तकनीकी संस्थानों उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा द्वार खोलती है़ गणित विषय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी के लिए संस्स्थान में आठ से 14 अप्रैल तक फ्री काउंसलिंग की व्यवस्स्था रखी गयी है़ इच्छुक विद्यार्थी 9334310657 पर संपर्क कर सकते है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें