रांची : प्रत्युषा बनर्जी की रहस्यमय मौत मामले को लेकर आज उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के माता-पिता ने मुंबई से रांची लौटने पर एक प्रेस कान्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा. राहुल की मां ने रांची के नामकुम इलाके में बुलाये गये प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और बेवजह उसका नाम प्रत्युषा के मौत मामले में खींचा जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि प्रत्युषा के रिश्ते हमलोग से अच्छे थे, जबकि अपने मां-बाप से खराब था.
राहुल की मां ने कहा कि मेरी बहू प्रत्युषा तो मर गयी, लेकिन अब जो जीवित है उसका नाम बेवजह इस मामले में खींचा जा रहा है और उसे परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्युषा जब भी झारखंड आती थी तो वह हमारे घर पर ही रुकती थी. उन्होंने कहा कि उसके माता-पिता का फोन कॉल भी उसके पास नहीं आता था.
उन्होंने कहा कि राहुल ने अपने पूर्व संबंधों को कभी प्रत्युषा से नहीं छिपाया था और वह सबकुछ जानती थी. राहुल के माता-पिता के संबोधन के तरीके से यह लग रहा था कि वे प्रत्युषा को अपनी बहू का दर्जा देते हैं और वे मानते हैं कि दोनों ने विवाह कर लिया था या विवाह जैसे संबंध में थे. राहुल के पिता ने मुंबई में भी पत्रकाराें से बातचीत करते हुए बार-बार प्रत्युषा को अपनी बहू कहा था और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थन की अपील की थी.