Advertisement
निर्देश: केंद्रीय सरना समिति ने सरहुल पूजा व शोभायात्रा के दिशा-निर्देश जारी किये, कहा 10 बजे तक संपन्न करायें पूजा
रांची: केंद्रीय सरना समिति ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से विचार-विमर्श के बाद सरहुल महापर्व व भव्य शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है़ इधर सरहुल की तैयारी जोर-शोर से शुरू है़ अलबर्ट एक्का चौक और विभिन्न प्रमुख सड़कों पर सरना झंडा लहराने लगे है़ं दिशा-निर्देश के अनुसार 10 अप्रैल को सभी […]
रांची: केंद्रीय सरना समिति ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से विचार-विमर्श के बाद सरहुल महापर्व व भव्य शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है़ इधर सरहुल की तैयारी जोर-शोर से शुरू है़ अलबर्ट एक्का चौक और विभिन्न प्रमुख सड़कों पर सरना झंडा लहराने लगे है़ं दिशा-निर्देश के अनुसार 10 अप्रैल को सभी पूजा स्थलों पर दस बजे तक पूजा संपन्न कर ली जाये और शोभायात्रा अपराह्न एक बजे सिरमटोली सरना स्थल के लिए प्रस्थान करे़.
शोभायात्रा का नेतृत्व अभिभावक व गांव के प्रबुद्ध लोग करें. साथ ही अपने खोड़हा के लोगों का ध्यान रखें और छोटे बच्चों की जेब में नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखी परची जरूर रखे़ं शोभायात्रा की गरिमा और भव्यता को देखते हुए सांस्कृतिक झांकियां ही निकालें और व परंपरागत वाद्ययंत्र व सांस्कृतिक चिह्नों का प्रयोग करे़ं पारंपरिक गीत-संगीत बजाये जाये़ं.
रेल व डाक विभाग की प्रतियोगिता परीक्षाएं स्थगित कराये सरकार : सरकार से अपील की गयी कि सरहुल महापर्व के ही दिन रेल व डाक विभाग की प्रतियोगिता परीक्षाएं हैं, जिन्हें स्थगित करने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाये़ बैठक में अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, सत्यनारायण लकड़ा, अजय लिंडा, बाना मुंडा, कृष्णकांत टोप्पो, नकुल तिर्की, चडरी बबलू मुंडा, बलकू उरांव, शोभा कच्छप, नीरा टोप्पो, अनिता गाड़ी, प्रदीप लकड़ा व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement