24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :ख:: लैपटॉप का हो रहा दुरूपयोग

लीड :ख:: लैपटॉप का हो रहा दुरूपयोगलापरवाही. लैपटॉप का प्रयोग कर रहे हैं अधिकारियों के बच्चे व परिजनइंटरो ::: पांच प्रतिशत राशि लेकर तीन साल के डिप्रीसिएशन वैल्यू पर अधिकारियों को लैपटॉप दिया गया है. अधिकांश ने लगभग 70 हजार रुपये कीमतवाली एप्पल कंपनी की लैपटॉप खरीदी है. सीसीएल ने इसके एवज में अधिकारियों से […]

लीड :ख:: लैपटॉप का हो रहा दुरूपयोगलापरवाही. लैपटॉप का प्रयोग कर रहे हैं अधिकारियों के बच्चे व परिजनइंटरो ::: पांच प्रतिशत राशि लेकर तीन साल के डिप्रीसिएशन वैल्यू पर अधिकारियों को लैपटॉप दिया गया है. अधिकांश ने लगभग 70 हजार रुपये कीमतवाली एप्पल कंपनी की लैपटॉप खरीदी है. सीसीएल ने इसके एवज में अधिकारियों से पांच लाख 25 हजार रुपये प्राप्त कर एक करोड़ पांच लाख रुपये लैपटॉप कंपनी को अदा किया है. कार्यालय में कर्मचारियों को काम करने के लिए भी नहीं मिलता है कंप्यूटर प्रतिनिधि 4 डकरासीसीएल ने जिस उद्देश्य से अपने अधिकारियों को लैपटॉप दिये थे, वह पूरा नहीं हो रहा है. अधिकारियों ने लैपटॉप अपने बच्चों व परिजनों को दे दिया है. वे खुद खाली हाथ दफ्तर आते हैं और कार्यालय के कंप्यूटर पर ही काम करते हैं. हालांकि अधिकारियों को इस शर्त पर लैपटॉप दिये गये थे कि वे सिर्फ लैपटॉप का इस्तेमाल करेंगे और कार्यालय के कंप्यूटर को अन्य कर्मियों को प्रयोग के लिए दे देंगे. 150 लैपटॉप का वितरण सीसीएल ने अधिकारियों को कार्यकुशलता, अद्यतन जानकारी व तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से 150 लैपटॉप का वितरण किया था. एनके एरिया के अधिकारियों से पांच प्रतिशत राशि लेकर तीन साल के डिप्रीसिएशन वैल्यू पर लैपटॉप दिया गया है. अधिकांश अधिकारियों ने लगभग 70 हजार रुपये कीमतवाली एप्पल कंपनी की लैपटॉप खरीदी है. सीसीएल ने इसके एवज में पांच लाख 25 हजार रुपये अधिकारियों से प्राप्त किया है. इसके बाद एक करोड़ पांच लाख रुपये लैपटॉप कंपनी को दिया है. जानकारी के अनुसार कुछ अन्य अधिकारियों को लैपटॉप मिलना अभी बाकी है.कहां, कितने लैपटॉप दिये गये हैं : महाप्रबंधक कार्यालय में 27, वर्कशॉप में दो, स्टोर में एक, केडीएच में 33, डकरा में 14, चूरी में 10, पुरनाडीह में 23, रोहिणी में 13, केंद्रीय अस्पताल में चार, रेस्क्यू स्टेशन में दो अधिकारियों को लैपटॉप दिया गया है. 21 लैपटॉप का आवंटन होना अभी बाकी है.कर्मियों में असंतोषसीसीएल कर्मियों में अधिकारियों के इस रवैये से असंतोष है. हालांकि वे कुछ कहने की स्थिति में भी नहीं हैं. इस मामले में एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र कई अधिकारियों को हिदायत दे चुके हैं. उन्होंने कहा है कि अधिकारी अपने लैपटॉप पर काम करें और कार्यालय का कंप्यूटर कर्मचारियों को दे दें. लेकिन उनकी इस हिदायत का भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ है.शीघ्र ही लिखित आदेश निकाला जायेगा की सभी अधिकारी अपना लैपटॉप लेकर कार्यालय आयें और उससे कंपनी के विकास का कार्य करें. लैपटॉप परिजनों को देने एवं गलत इस्तेमाल को आपत्तिजनक बताया है. कहा कि यह गंभीर मामला है.महाप्रबंधक कार्मिक एनके एरिया एके सिंह \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें