झारखंड की खबरें सिटी के लिए बंदगांव़ दंपती की हत्याकराईकेला थाना स्थित नकटी पंचायत के कुरजुली गांव में अज्ञात अपराधियों ने घर नंदू कोड़ा (50) व पत्नी मारागं माई कोड़ा (46) की हत्या कर दी़ बुधवार को जब बेटा साधु चरण अपने माता-पिता से मिलने घर आया, तो पाया कि दोनों मरे हुए हैं. उसने इसकी जानकारी गांववालों को दी़ बाद में वह डर कर गांव छोड़ कर कहीं भाग गया. नक्सल क्षेत्र होने के कारण शव को देखने अब तक कोई नहीं गया है. मधुबन. पारसनाथ पहाड़ी पर लगी आगपारसनाथ पर्वत के चंद्रप्रभु टोंक के पास मंगलवार शाम से भीषण आग लगी है. आग लगभग 10 किमी के इलाके में फैली हुई़ आग पर काबू पाने के प्रयास में पारसनाथ मकर संक्रांति समिति के लोग जुटे हैं. आग से जंगल में लगे सैकड़ों पेड़, जड़ी- बूटी के साथ-साथ जंगल में विचरण करनेवाले जीवों पर खतरा मंडराने लगा है. जिला प्रशासन को भी इस आग की सूचना दी गयी है. गोविंदपुर. घूस लेने के आरोप में कर्मचारी गिरफ्तार उपायुक्त कृपानंद झा ने जीटी रोड भूमि अधिग्रहण के मामले में जंगलपुर निवासी अबु बकर अंसारी से रिश्वत लेने के आरोप में हलका नौ के राजस्व कर्मचारी यमुना प्रसाद यादव को गिरफ्तार करवाया है. अंचल अधिकारी प्रेम कुमार तिवारी व अन्य राजस्व कर्मियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की कड़ी हिदायत दी. उपायुक्त को फोन पर रैयतों ने शिकायत की थी. बुधवार को उप-समाहर्ता के साथ दोपहर एक बजे वह अंचल कार्यालय पहुंचे और राजस्व कर्मचारी व जंगलपुर के अबु बकर को बुलाया. दोनों का आमना-सामना किया गया. राजस्व कर्मचारी निरुत्तर हो गये, तो उपायुक्त ने प्रभारी थानेदार को बुला कर अबु बकर से लिखित शिकायत ली और उसी के आधार पर गिरफ्तार का आदेश दिया.
BREAKING NEWS
झारखंड की खबरें सिटी के लिए
झारखंड की खबरें सिटी के लिए बंदगांव़ दंपती की हत्याकराईकेला थाना स्थित नकटी पंचायत के कुरजुली गांव में अज्ञात अपराधियों ने घर नंदू कोड़ा (50) व पत्नी मारागं माई कोड़ा (46) की हत्या कर दी़ बुधवार को जब बेटा साधु चरण अपने माता-पिता से मिलने घर आया, तो पाया कि दोनों मरे हुए हैं. उसने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement