2021 तक हर गांव में होगी पेयजल की सुविधा : सीएम सीएम ने बोकारों में गरगा पुल का उदघाटन किया 2018 तक हर गांव में पहुंचेगी बिजली संवाददाता4बोकारो2018 तक राज्य के हर गांव में बिजली पहुंचेगी. इस दिशा में सरकार कार्रवाई कर रही है. जमशेदपुर दौरा के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पतरातू थर्मल का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. वहीं वर्ष 2021 तक पेयजल के लिए हर गांव में उचित इंतजाम किये जायेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को गरगा पुल के उदघाटन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्ष में राज्य की सड़कें चकाचक होंगी.श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्य में कोई समझौता नहीं करने वाली है. झारखंड के पिछड़ेपन में 14 वर्ष की राजनीतिक अस्थिरता मुख्य कारण है. प्राकृतिक संपदा से भरपूर झारखंड आने वाले समय में देश के विकसित राज्यों के साथ खड़ा होगा. श्री दास ने कहा कि राज्य में शीघ्र ही स्थानीय नीति बनेगी. पूर्व की सरकार द्वारा जेपीएससी सहित अन्य परीक्षाओं में की गयी गड़बड़ियों को सरकार दूर करेगी, ताकि झारखंड के युवाओं को अवसर मिल सके.गरगा डैम जलापूर्ति योजना की बाधा होगी समाप्तमुख्यमंत्री ने कहा कि गरगा डैम से जलापूर्ति की योजना के लिए 70 करोड़ की डीपीआर तैयार है, लेकिन सेल के एनओसी नहीं देने के कारण योजना धरातल पर नहीं उतर रही है. एक सप्ताह में सेल चेयरमैन से इस संबंध में बात कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा.पानी बरबाद नहीं करेंमुख्यमंत्री ने राज्य में पेयजल संकट की चर्चा करते हुए कहा कि 15 जून तक 2000 तालाब मिलेंगे. इस बार बरसात का पानी राज्य में रोका जायेगा. उन्होंने जनता से पानी बरबाद नहीं करने की अपील की. मौके पर युवा, खेल, कला, संस्कृति, पर्यटन व भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी, धनबाद सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बोकारो विधायक विरंची नारायण, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, चास मेयर भोलू पासवान, जिप अध्यक्ष सुषमा देवी आदि मौजूद थे़ अंदर के पन्ने के लिए:::खुशखबरी. 105 मीटर के पांच करोड़ का सपना पूरा होने में लगे पांच सालऔर आम जनता के लिए खुल गया गरगा पुलसीएम रघुवर दास के उद्घाटन के बाद आखिर जो गरगा पुल मंगलवार को आम लोगों के लिए खोला गया उस 105 मीटर लंबे ख्वाब की कीमत पांच करोड़ हैं और उसे पूरा होने में पांच साल लग गये. इससे बोकारो-चास के लोगों को जाम से राहत मिल गयी है. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही लगभग दो दर्जन योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया.बोकारो. उद्घाटन के मौके पर सीएम ने कहा : बोकारो वासियों का यह सपना पूरा हुआ है. आज यह पुल आम लोगों के लिए खोल दिया गया. साल 2010 के नवंबर में पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस पुल को बनाने में करीब पांच करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. पुल के दोनों ओर पदयात्रियों के लिए पृथक फुटपाथ भी बनाया गया है. गरगा नदी पर बने इस पुल की लंबाई 105 मीटर है. इसकी चौडाई 14 मीटर है.आध्यात्मिक हुए मुख्यमंत्रीसंबोधन के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास की आध्यात्मिकता छलक पड़ी. मुख्यमंत्री ने अच्छे-बुरे कर्मों का जीवन में होने वाले प्रभाव के बारे में बताया. श्री दास ने कहा : भ्रष्टाचार करने वालों का अंत हमेशा खराब ही होता है. गलत तरीके से पैसे तो कमाये जा सकते हैं, लेकिन पैसा का सही उपयोग नहीं हो पाता. ऐसे लोग तरह-तरह की बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं, जबकि ईमानदारी की आयु लंबी होती है. ईमानदार लोगों की कृति मरणोपरांत भी गायी जाती है. कर्मचारी को समझना चाहिए कि एक न एक दिन सेवामुक्त होना ही है. उनके हर कर्मों का हिसाब भगवान के पास है. भगवान कर्मों का फल जरूर देते हैं. देश को बचाने में हर किसी को अपनी भूमिका तय करनी चाहिए.वर्तमान सरकार में विकास करने का माहौल: मंत्रीयुवा, खेल, कला व संस्कृति, पर्यटन, भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा : वर्तमान भाजपा सरकार में विकास का माहौल है. सरकार का लक्ष्य विकास की गति को तेज करना है. इस समय मुख्यमंत्री की घोषणा के तत्काल बाद ही उसे धरातल पर उतारा जा रहा है. भाजपा सरकार विकास की राजनीति करती है. उन्होंने चंदनकियारी के बंगाल बॉर्डर की सड़कों को दुरुस्त करने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.पुरानी योजनाओं को शुरू किया जाये : रवींद्र पांडेयगिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा : भाजपा सरकार में विकास का तूफान बह रहा है. विकास का असर दिखने लगा है. केंद्र व राज्य सरकार विकास से किसी प्रकार का समझौता नहीं कर रही है. विकास के नये आयाम गढ़े जा रहे हैं. सरकार के पास सिर्फ विकास का मुद्दा है. इसी कारण विपक्ष मुद्दाविहीन होकर अनर्गल काम कर रहा है. कहा : सिर्फ पुरानी योजना को ही शुरू कर दिया जाये तो, 70 फीसदी से अधिक जनता लाभान्वित होगी. गरगा पुल जैसी जनहित की योजना पर सरकार को पहले ध्यान देना चाहिए. कहा : सरकार के पास सिर्फ विकास का एजेंडा होना चाहिए.हर दिन के जाम से अच्छा है आज का जाम : पीएन सिंहधनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा : कुछ लोगों को आज का जाम भयावह लग रहा है. कार्यक्रम पर तंज कस रहे हैं, लेकिन आज का जाम हर दिन के जाम से मुक्ति दिलाने वाला है. पहले की सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति की है. वर्तमान में विकास की धारा बह रही है. इसका लाभ आम जनता को हो रहा है. कहा : राजनीति होनी चाहिए, लेकिन सवाल है किसके लिए. जनहित के लिए सिर्फ विकास की आवश्यकता है. केंद्र व राज्य सरकार सभी बातों को भूल कर सिर्फ विकास करना चाहती है. विकास के नाम पर विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ गयी है.मैं नहीं मेरा काम बोलेगा : विरंचीबोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा : सवा साल के काम में ही विकास आम लोगों का दरवाजा खटखटा रहा है. गरगा पुल का निर्माण समय पर करना चुनौती थी, जिसे पूरा कर लिया गया. सिर्फ गरगा पुल ही नहीं, बल्कि गरगा नदी पर कई पुल बनाने का काम किया जा रहा है. कहा : बोकारो में मेडिकल कॉलेज की मांग लंबे अरसे से हो रही थी, इस पर भी वर्तमान सरकार ने फौरन काम किया. हर क्षेत्र में सरकार ने उपलब्धियां हासिल की हैं. कहा : विपक्ष आरोप लगाता है, लेकिन मैं नहीं बोलता मेरा काम बोलेगा.गरगा पुल पर मैंने कराया ध्यानाकर्षण : बाटुलबेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा : जाम से बोकारो की जनता त्रस्त थी, लेकिन जनप्रतिनिधि इसे लेकर कोई कदम नहीं उठा रहे थे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के आग्रह के बाद मैंने ही विधानसभा में गरगा पुल पर ध्यानाकर्षण कराया था. कहा : प्रदेश में गरगा पुल के नाम पर सिर्फ राजनीति की गयी है, लेकिन कोई काम नहीं हुआ. भाजपा की सरकार बनते ही गरगा पुल समेत अन्य विकास कार्य पर ध्यान दिया गया. टाइम लाइन बना कर हर काम को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है.सीएम का हुआ भव्य स्वागतइससे पहले मुख्यमंत्री ने गरगा पुल का उद्घाटन व अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया. चास नगर निगम के महापौर भोलू पासवान ने मुख्यमंत्री का स्वागत 51 किलों के फूल माला व चांदी का मुकुट पहना कर किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के संकल्प को दोहराया. धन्यवाद ज्ञापन डीसी बोकारो राय महिमापत रे ने किया. मौके पर जिप अध्यक्षा सुषमा सिंह, समेत कई लोग मौजूद थे.
2021 तक हर गांव में होगी पेयजल की सुविधा : सीएम
2021 तक हर गांव में होगी पेयजल की सुविधा : सीएम सीएम ने बोकारों में गरगा पुल का उदघाटन किया 2018 तक हर गांव में पहुंचेगी बिजली संवाददाता4बोकारो2018 तक राज्य के हर गांव में बिजली पहुंचेगी. इस दिशा में सरकार कार्रवाई कर रही है. जमशेदपुर दौरा के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पतरातू थर्मल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement