इंटर में थर्ड डिवीजन, आज ब्रांच मैनेजरफोटो फोल्डर में जयदीप कुमार भगत पेशे से बैंकर हैं. वे इंडियन बैंक गुमला में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत हैं. रांची के रहनेवाले जयदीप ने मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद गोस्सनर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी की़ इंटर में इन्हें तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था़ स्नातक द्वितीय श्रेणी से पास किया़ श्री भगत कहते हैं : ऐसा कहना कि पढ़ाई में हमेशा अव्वल आनेवाला ही जीवन में भी अव्वल रहेगा, सही नहीं है़ अगर आपमें लगन और लक्ष्य के प्रति सटीक नजरिया है, तो सफल आप भी हो सकते हैं. वह आम छात्र जीवन से बैंक मैनेजर तक के सफर के संबंध में बताते हैं : मैं भी एक सामान्य विद्यार्थी की तरह ही पढ़ाई में औसत था. लेकिन कहते हैं न कि जब आप अपनी गलतियों से सीखना चाहते हैं, तो नि:संदेह अाप सफल होते हैं. मैं हमेशा से सोचता था कि जीवन में कुछ ऐसा करना है, जिससे अपनी एक पहचान हो़ अपनी पहचान बनाने की बात हमेशा मेरे कानों में गुंजती थी़ इसके बाद मैंने बैंकिंग को अपना टारगेट बनाया़ समय-समय पर नाैकरी के लिए आवेदन करता था़ लगातार असफलता मिली. थोड़ी देर के लिए मन विचलित हुआ, लेकिन इससे कभी डरा नहीं. जितनी बार असफल हुआ, तैयारी उतनी ही बेहतर होती गयी. वर्ष 2005 में अंतिम रूप से इंडियन बैंक में पीओ में सेलेक्शन हुआ. पहली पोस्टिंग तमिलनाडु के तेलम में हुई़ वहां भी शुरुआती दिनों में काफी परेशानी हुई, लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्य हो गया. वह अभी गुमला में कार्यरत हैं. श्री भगत कहते हैं कि पढ़ाई में अव्वल आना और जीवन में सफल होना, दोनों अलग चीज है. ऐसा नहीं है कि जो पढ़ाई में तेज नहीं है, वह जीवन में सफल नहीं हो सकता.
BREAKING NEWS
इंटर में थर्ड डिवीजन, आज ब्रांच मैनेजर
इंटर में थर्ड डिवीजन, आज ब्रांच मैनेजरफोटो फोल्डर में जयदीप कुमार भगत पेशे से बैंकर हैं. वे इंडियन बैंक गुमला में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत हैं. रांची के रहनेवाले जयदीप ने मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद गोस्सनर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी की़ इंटर में इन्हें तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था़ स्नातक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement