18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण कोष की बैठक में नहीं हुआ किसी पुलिसकर्मी का कल्याण

कल्याण कोष की बैठक में नहीं हुआ किसी पुलिसकर्मी का कल्याण-फंड के इस्तेमाल को लेकर डीजीपी व एसोसिएशन के पदाधिकारियों में मतभेद.-बीच बैठक से निकल गये डीजीपी डीके पांडेय.वरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय में बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में कल्याण कोष कमेटी की बैठक हुई, लेकिन किसी पुलिसकर्मी के कल्याण पर कोई फैसला […]

कल्याण कोष की बैठक में नहीं हुआ किसी पुलिसकर्मी का कल्याण-फंड के इस्तेमाल को लेकर डीजीपी व एसोसिएशन के पदाधिकारियों में मतभेद.-बीच बैठक से निकल गये डीजीपी डीके पांडेय.वरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय में बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में कल्याण कोष कमेटी की बैठक हुई, लेकिन किसी पुलिसकर्मी के कल्याण पर कोई फैसला नहीं हो सका. कल्याण कोष की राशि के इस्तेमाल को लेकर डीजीपी तथा पुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच मतभेद हो गया. इस वजह से डीजीपी बैठक से उठ कर चले गये. एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के आश्वासन दिया है कि अगले 15 दिन के भीतर दोबारा बैठक होगी. इस मामले में कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.सूत्रों के मुताबिक बैठक शुरू होने के बाद डीजीपी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि कल्याण कोष मद से जिन पुलिसकर्मियों को राशि दी जाती है, वह वापस नहीं करते. पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के इलाज के पुलिस मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर उन्हें इलाज की राशि दिलायेगा. इसमें से जो पैसा दिया जाता है, वह वापस नहीं मिलता. कल्याण कोष में राज्य भर के पुलिसकर्मी पैसा जमा करते हैं, लेकिन कुछ लोगों को ही इसका लाभ देना उचित नहीं होगा. कोष में जो राशि है उसका इस्तेमाल जिलों में पुलिस क्लब आदि निर्माण में किया जाये. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस बात का विरोध किया. कल्याण कोष में पुलिसकर्मियों का पैसा जमा होता है. बीमार पड़ने पर इस राशि से उन्हें सहयोग दिया जाता है. असाध्य रोग से पीड़ित पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोगों के इलाज में इससे मदद की जाती है. पैसा वापस लेना गलत होगा. इसके बाद विवाद बढ़ गया. तब डीजीपी बैठक छोड़ कर निकल गये. बैठक में एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर, एडीजी सीआइडी अजय सिंह, आइजी स्पेशल ब्रांच तदाशा मिश्र, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय राम, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय, महामंत्री जितेंद्र हांसदा उपस्थित थे. हर माह जमा होता है 29.85 लाख रुपयाराज्य भर के पुलिसकर्मी हर माह अपने वेतन से 50 रुपया कल्याण कोष में जमा करते हैं. राज्य भर के करीब 59700 पुलिसकर्मी (सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक) हैं. इस तरह हर माह इस कोष में करीब 29.85 लाख रुपया जमा होता है. आज की तारीख में इस कोष में 2.50 करोड़ रुपये से अधिक जमा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें