वसंत मेले में बहू-बेटियों का सिंधारा महिलाएं बनीं शिव और पार्वती, मना गणगौर उत्सव फोटो : सुनील -गणगौर ये गणगौर माता खोल ये किवाड़ी ————लाइफ रिपोर्टर @ रांची अग्रसेन भवन में चल रहे वसंत मेले में दूसरे दिन (बुधवार) गणगौर उत्सव मनाया गया. महिलाएं राजस्थानी थीम पर उपस्थित हुईं. शिव और पार्वती बन गणगौर का उत्सव मनाया गया. लहरियां बांधनी चुनरी प्रिंट्स की साड़ियों में महिलाएं खूबसूरत लग रही थी़ं यह मेला मारवाड़ी महिला मंच द्वारा आयोजित किया गया है. इस दौरान गणगौर ये गणगौर माता खोल ये किवाड़ी… फागुन आयो रे… इसर चाल्यो रे जैसे गीतों की धूम रही. महिलाओं ने खूब नृत्य भी किया़ बहू-बेटियों का सिंधारा किया गया़ उपहार दिये गये़ सबने मनोरंजन के लिए हॉजी भी खेला. खरीदारी का भी आनंद उठाया़ इसके बाद गणगौर पर्व के लिए साड़ी लहंगा, गहना आैर साज-सज्जा की सामग्री लेकर घर गयी़ं ……………………..कोलकाता की डिजाइनर कुरतियों की डिमांड कोलकाता के अन्नू क्रिएशन और सोरा बुटिक की डिजाइनर कुरतियां काफी पसंद की जा रही है़ कोलकाता की सिम्मी धानुका का कुरती पैटर्न टियूनिक्स भी महिलाआें का भा रहा है़ इन स्टॉलों में 500 से लेकर 5000 तक की डिजाइनर कुरतियों का कलेक्शन उपलब्ध है. श्रुति और श्रद्धा बजाज ने फंकी फैशन ज्वेलरी की पेशकश की है़ इसकी काफी डिमांड है. यहां एक हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की ज्वेलरी का कलेक्शन उपलब्ध है़ इसके अलावा यहां भगवान के पोशाक, सिल्वर कोटेड बरतन, केक आदि के भी स्टॉल सजाये गये है़ं ब्यूटी सर्विस पर छूट दी जा रही है़ उद्यमी महिलाएं आज होंगी सम्मानित मेला का समापन बुधवार को शाम चार बजे होगा़ समापन समारोह में मेले में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली महिला उद्यमियों को सम्मानित भी किया जायेगा़
BREAKING NEWS
महिलाएं बनीं शिव और पार्वती, मना गणगौर उत्सव
वसंत मेले में बहू-बेटियों का सिंधारा महिलाएं बनीं शिव और पार्वती, मना गणगौर उत्सव फोटो : सुनील -गणगौर ये गणगौर माता खोल ये किवाड़ी ————लाइफ रिपोर्टर @ रांची अग्रसेन भवन में चल रहे वसंत मेले में दूसरे दिन (बुधवार) गणगौर उत्सव मनाया गया. महिलाएं राजस्थानी थीम पर उपस्थित हुईं. शिव और पार्वती बन गणगौर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement